शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोपित गिरफ्तार
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोपित को नवगछिया महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया.
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोपित को नवगछिया महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित खरीक थाना के सुकटिया निवासी दिवाकर मंडल है. ज्ञातव्य हो कि दिवाकर मंडल पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था. पीड़िता ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. बताया गया कि मामा के घर रहने आयी थी. रंगरा थाना के झल्लुदास टोला में आरोपित दिवाकर मंडल के भाई का ससुराल है. दिवाकर मंडल वहीं रहता था. गांव के विषहरी मंदिर के पास एक कागज पर मोबाइल नंबर लिख कर दिया और कहा कि हमसे बात करना. बिना कुछ कहे हम कागज फाड़ दिये. आरोपित ने कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा. तुम्हे रानी बना कर रखूंगा. उस समय नाबालिग होने से दिवाकर की बात को समझ नहीं पायी. मुझे मोबाइल खरीद कर दिया. बाइक पर बैठा कर भागलपुर लेकर जाता था. वर्ष 2022 से 2024 तक नवगछिया जीरोमाइल के नजदीक एक निजी होटल में कमरा लेकर कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया, मैं गर्भवती हो गयी. आरोपित ने गोली खिला कर गर्भपात करवा दिया. अब दिवाकर मंडल शादी करने से इंकार कर रहा है. पीड़िता के बयान पर नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मां ने पुत्री के अपहरण का मामला कराया दर्ज
पीरपैंती थानाक्षेत्र के एक गांव की मां ने अपनी कुंआरी पुत्री के अपहरण का मामला मंगलवार को पीरपैंती थाने में दर्ज कराया है. उसने गांव के ही युवक चंदन महतो को नामजद करते हुए कहा है कि पूछताछ में जानकारी मिली कि उसी के साथ अंतिम बार उसकी पुत्री को देखा गया है. खोजबीन में उस युवक का कोई अता-पता नहीं चल रहा है. पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है