Bhagalpur news दो व्यक्ति को गोली मार घायल करने का आरोपित धराया
दो व्यक्ति को एनएच-31 पर गोली मार घायल करने वाले आरोपित को झंडापुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झंडापुर थाना के जयरामपुर का मिथुन कुमार है
दो व्यक्ति को एनएच-31 पर गोली मार घायल करने वाले आरोपित को झंडापुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झंडापुर थाना के जयरामपुर का मिथुन कुमार है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने पीसी कर बताया कि 29 जनवरी को झंडापुर थाना के रेलवे ओवरब्रिज एनएच -31 पर बाइक से विक्की कुमार, राहुल कुमार खेत जा रहे थे. काले रंग की बाइक पर पीछे से आ रहे दो आरोपितों विक्की कुमार एवं राहुल कुमार ने फायरिंग कर दी. विक्की कुमार के जबड़ा व राहुल कुमार को पेट में गोली लगी थी. दोनों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया. राहुल कुमार के बयान पर झंडापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, बिहपुर व थानाध्यक्ष झंडापुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम में अंचल निरीक्षक बिहपुर, थानाध्यक्ष झंडापुर एवं डीआइयू टीम को शामिल किया गया. टीम ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान से उद्भेदन कर घटना में संलिप्त आरोपित मिथुन कुमार को महंथ स्थान से गिरफ्तार किया. घटना के दिन सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पहने कपड़ा व बाइक, हेलमेट बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. आरोपित ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों का नाम बताया.
विधायक मामले में सांसद को दिया आवेदन दिया
गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक के मामले को लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल को राजेंद्र यादव ने आवेदन दिया. गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल के मैदान में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल अचानक पहुंच कर, अनावश्यक रूप से हंगामा करने एवं सम्मानित लोगों से गाली गलौज कर अपमानित किया था. सांसद को आवेदन देकर मामले की जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष भारत सरकार नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, नेता प्रतिपक्ष बिहार सरकार, मुख्य सचिव बिहार सरकार, पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस उपमहानिदेशक, जिला अधिकारी, आरक्षी अधीक्षक नवगछिया, अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. राजेंद्र यादव ने कहा कि 10 फरवरी तक दोषी पर यदि कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो लोकतांत्रिक ढंग से आजाद हिंद मोर्चा जन आंदोलन करेगा. जिम्मेदारी केंद्र सरकार, बिहार सरकार व स्थानीय प्रशासन की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है