अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने नारायणपुर गांव के एक स्थानीय व्यक्ति पर चकरामी स्थित किराये के आवास ( डेरा ) पर आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, हथियार का भय दिखाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे नारायणपुर गांव के अवधेश यादव का पुत्र अभिषेक कुमार मेरे चकरामी स्थित किराये के आवास ( डेरा ) पर सर्वे संबंधित सूचना के बहाने आये थे. मेरे द्वारा बताया गया कि सर्वे संबंधित सूचना पंचायत सरकार भवन भवानीपुर में मिल जायेगी. वह राजस्व रसीद कटाने में समस्या की बात कही. मैंने अंचल ऑफिस के लिए तैयार होने की बात उनसे कहा. वह उल्टा सीधा बोलते हुए कहने लगा कि जितना पैसा लोगे लो ले काम कर दो. मना करने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को गाली-गलौज करते हुए धमकाया व जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपित ने जान बूझकर सरकारी कर्मी को जान से मारने की धमकी दी है . भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. सभी राजस्व कर्मचारी एक ही जगह रहते हैं. घटना से राजस्व कर्मचारी भयभीत है. भवानीपुर पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी का मांग कर रहे हैं. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षक-शिक्षिका के स्थानांतरण को ले डीइओ को ग्रामीणों ने लिखा पत्र
उत्क्रमित उच्च विद्यालय सौर के शिक्षक चंद्रशेखर कुमार व शिक्षिका अंजलि कुमारी के स्थानांतरण को लेकर सोमवार को सौर के ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से कहा कि उक्त शिक्षक-शिक्षिका का आचरण ठीक नहीं है. स्कूल के बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है. दोनों का स्कूल में भी आचरण ठीक नहीं रहा है. दोनों का स्थानांतरण दूसरे जगह करने का आग्रह किया है. उक्त शिक्षक-शिक्षिका प्रेम प्रसंग में भाग कर विवाह कर लिया है आवेदन में लिखा गया है कि इससे कुछ बच्चे विद्यालय जाना बंद कर दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है