हत्या के प्रयास मामले में अभियुक्त ने किया सरेंडर
हत्या के प्रयास मामले में अभियुक्त ने किया सरेंडर
जगदीशपुर थाना में कुछ दिन पूर्व दर्ज हत्या के प्रयास मामले के फरार अभियुक्त ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाला अभियुक्त जगदीशपुर के कोला खुर्द गांव का रहने वाला महेश कापरी है. सरेंडर किये जाने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डीबीए की आम की बैठक हुई जिला विधिक संघ, भागलपुर की आम सभा की बैठक के दौरान चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान में अधिवक्ताओं को विस्थापित करने के बिंदु पर चर्चा हुई. बैठक् के दौरान संघ भवन के पूर्वी ओर से सीढ़ी का निर्माण कर छत की मरम्मति करा कर शेड निर्माण करवाने और पश्चिमी ओर बेशमेंट के साथ तीन मंजिला भवन बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डीबीए अध्यक्ष बीरेश प्रसाद मिश्रा ने की. इस दौरान महासचिव अंजनी कुमार सहित श्रृष्टि नाथ झा, मनोज कुमार सहाय, राज कुमार उर्फ चुन्नू, संदीप झा आदि अधवक्ता मौजूद थे. बैठक के दौरान माैजूद अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी राय दी थी. विवाद में उलझा बैग चुरा कर भागने वाला चोर पकड़ाया कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप गुरुवार शाम स्कूटी सवार महिला को बिना वजह विवाद में उलझाने के बाद बैग लेकर भागने वाले चोर को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ा गया चोर बूढ़ानाथ मस्जिद के समीप रहने वाला बंटू कुमार है. मामले में पुलिस ने स्कूटी सवार इस्लामनगर निवासी अर्श आलम की पत्नी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपित को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. इधर कोतवाली क्षेत्र के आरपी रोड स्थित सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान में चोरी करने के आरोप में पकड़े गये युवक को भी पुलिस ने जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया. पकड़ा गया युवक विवि क्षेत्र के सराय रोड का रहने वाला नाबालिग था. मामले में पुलिस ने चोरी किये गये सामान को रामसर निवासी मो सेल्टू की कबाड़ी दुकान से बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है