Loading election data...

सबौर थाना में दर्ज नाबालिग के अपहरण मामले में फरार आरोपित ने किया सरेंडर

सबौर थाना में दर्ज नाबालिग के अपहरण मामले में फरार आरोपित ने किया सरेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:16 PM

सबौर थाना में विगत वर्ष दर्ज नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने अपहृता की बरामदगी कर ली थी. पर कांड का अभियुक्त मिट्ठू पासवान अब तक फरार था. मामले में पुलिस लगातार अभियुक्त के घर पर दबिश दे रही थी. इसके बाद अभियुक्त मिट्ठू पासवान सोमवार को सीजेएम कोर्ट पहुंचा, जहां उसने सरेंडर किया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में अपहृता के परिजनों ने गलत उद्देश्य से उनकी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. इधर पीरपैंती थाना में एक माह पूर्व दर्ज शादी के उद्देश्य से महिला के अपहरण मामले में पुलिस ने कांड के नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसकी ओर से सीजेएम कोर्ट में विगत दिनों जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. इसपर सोमवार को सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने आरोपित की याचिका को खारिज कर दिया.

स्टेशन परिसर से विदेशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

आरपीएफ ने भागलपुर स्टेशन के परिसर से 375 एमएल वाली 15 बोतल विदेशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा की रहने वाली 40 वर्षीय किरण देवी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बैग में शराब लेकर जा रही थी. वही, दूसरी ओर भागलपुर स्टेशन से 12 साल की एक नाबालिग लड़की को आरपीएफ ने बरामद किया है. इंस्पेक्टर के अनुसार पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह गुजरात जाने वाली थी, लेकिन उसके साथ कोई अभिभावक नहीं था. उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. इसके अलावा जीआपी पुलिस ने स्टेशन परिसर सहित प्लेटफॉर्म पर विशेष अभियान भी चलाया. मिली जानकारी के अनुसार आगे से चलाये जाने वाले अभियान में लिकर स्निफर डॉग्स का भी इस्तेमाल किया जायेगा. जल्द ही ट्रेनों में शराब के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन में स्कैनर मशीनों का भी उपयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version