19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण मामले में आरोपितों ने किया सरेंडर, भेजे गये जेल

अपहरण मामले में आरोपितों ने किया सरेंडर, भेजे गये जेल

आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, अपहरण आदि कई मामलों में दाखिल जमानत याचिका पर सीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई, किये गये खारिज पीरपैंती के मानिकपुर मोहल्ले में विगत 3 अप्रैल 2024 को विशाल शर्मा की पत्नी सोनल कुमारी बुरी तरह से जल गयी थी. घटना के बाद उन्हें पटना ले जाया गया था. जहां एक निजी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. भर्ती होने के अगले ही दिन 4 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी. उक्त मामले में मृतका की मां विंध्यावासिनी देवी की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर पति, ससुर व दो ननद के विरुद्ध दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में पिछले कुछ दिनों से मृतका के पिता सुरखीकल निवासी रंजीत कुमार सिंह और बहन लगातार पुलिस अधिकारियों और न्यायालय का चक्कर लगा रहे थे. इधर पुलिस की दबिश के बाद मंगलवार को कांड के फरार मुख्य आरोपित विशाल शर्मा ने सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. उनकी ओर से किये गये सरेंडर के साथ-साथ जमानत की अर्जी भी लगायी गयी थी. मामले की गंभीरता को देख न्यायालय की ओर से आरोपित की याचिका को खारिज कर उसे जेल भेज दिया गया. उक्त मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री का एक डेढ़ साल का बेटा है. वह अब तक आरोपितों के कब्जे में है. उक्त आरोपित उनकी पुत्री के बेटे के साथ भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने मामले में बच्चे की कस्टडी के लिए भी अपील करने की बात कही. इधर बाखरपुर थाना में दो साल पूर्व दर्ज अपहरण कांड मामले में फरार अभियुक्त गोलू कुमार उर्फ रोहित कुमार ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट पहुंच सरेंडर किया. उसकी ओर से भी सरेंडर के साथ जमानत अर्जी दी गयी थी. इसे खारिज कर उसे भी जेल भेज दिया गया. आधा दर्जन मामलों में दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई कर किया खारिज पुलिस जिला के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों में कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्तों की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए उन्हें खारिज कर दिया गया. जिन मामलों में सुनवाई हुई उनमें सबौर थाना में 2024 में दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू कुमार, नाथनगर थाना में इसी साल दर्ज धोखाधड़ी कांड के अभियुक्त दिलीप कुमार साह, कहलगांव थाना में कुछ दिन पूर्व दर्ज अपहरण कांड के अभियुक्त शुभांकर कुमार, सबौर थाना में इसी साल दर्ज आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सुजीत कुमार, सबौर थाना में कुछ माह पूर्व दर्ज आर्म्स एक्ट कांड के अभियुक्त राहुल कुमार और कहलगांव थाना में दो साल पूर्व दर्ज अपहरण कांड के अभियुक्त भोला मंडल की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें