पीरपैंती में आश्रम में दुष्कर्म का आरोप दर्ज कराया था केस, अब कार से पीछा कर दी जा रही धमकी

पीरपैंती में आश्रम में दुष्कर्म का आरोप दर्ज कराया था केस, अब कार से पीछा कर दी जा रही धमकी

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:35 AM

पीरपैंती के शेरमारी बाजार स्थित एक आश्रम में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान दुष्कर्म किये जाने के आरोप को लेकर घोघा निवासी युवती ने केस दर्ज कराया था. घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने और कॉलेज या बाजार जाते वक्त आरोपितों द्वारा उनका पीछा किये जाने और धमकी दिये जाने की शिकायत लेकर पीड़िता और उसके परिवार के लोग गुरुवार को सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सिटी एसपी से मिल कर शिकायत की है कि कुछ दिन पूर्व आरोपितों की ओर से कुछ लोगों ने उन्हें केस उठाने का दबाव बनाते हुए 5 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था. जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. इसके बाद से लगातार एक लाल रंग की कार से उसका और उसके परिवार के लोगों का पीछा किया जा रहा है. जिसकी वजह से उसपर ओर परिवार के लोगों पर जान का खतरा बना हुआ है. नाथनगर हत्याकांड सहित अन्य मामलों में भी फरियादियों ने लगायी गुहार नाथनगर थाना में विगत शनिवार को नीरज चौधरी की गला रेत कर हत्या किये जाने के मामले में फरार अभियुक्त इंद्रजीत मंडल की मां गुरुवार को सिटी एसपी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने सिटी एसपी को आवेदन देते हुए कहा कि उनका बेटा स्थानीय एक बैंक में बतौर आदेशपाल कार्यरत था., जिसके बाद चिकित्सीय अवकाश लेकर वह गुजरात स्थित एक कंपनी में नौकरी करने लगा. जहां उसने विगत 30 मई को अपनी पत्नी और बच्चों को भी बुलाया. फरार आरोपित की मां ने दावा किया है कि जिस दिन घटना हुई है उस दिन का बायोमेट्रिक हाजिरी भी उसने गुजरात स्थित अपनी कंपनी में लगाया है. जिसका पुख्ता प्रमाण भी उन लोगों के पास है. उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे को पूरे मामले में झूठा फंसाया गया है. इधर एकचारी थाना क्षेत्र के टपुआ गांव निवासी सुलोचना देवी ने उनके परिवार के लोगों के साथ इलाके के कुछ दबंगों और थाना के कथित दलालों द्वारा किये जा रहे अत्याचार को लेकर आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version