झारखंड : दुमका के सरैयाहाट में एसिड अटैक, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे, मारपीट भी की गयी

दुमका के कोरदाहा गांव में झोपड़ी का छप्पर छारने के विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को पड़ोसी ने एसिड अटैक कर घायल कर दिया. वहीं, इनलोगों के साथ मारपीट भी की गयी. सभी घायलों का इलाज भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 7:00 PM

Jharkhand News: दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरदाहा गांव में झोपड़ी का छप्पर छारने के विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को पड़ोसी ने एसिड अटैक कर घायल कर दिया. एसिड अटैक से कोरदाहा गांव के निरंजन यादव, उनकी पत्नी शांति देवी, पुत्र सुजीत कुमार एवं पुत्री खुशबू कुमारी गंभीर रूप से झुलस गये हैं. सभी घायलों का इलाज भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है.

क्या है मामला

बताया गया कि कोरदाहा गांव में झोपड़ी का छप्पर छारने के विवाद में मुन्ना साह, खुशबू देवी, गुली साह, देवंती देवी एवं भागु साह ने तेजाब फेंककर और लोहे के रड से मारपीट कर माता-पिता समेत चार लोग घायल हो गये. इस हादसे में निरंजन यादव की 14 वर्षीय पुत्री तेजाब से गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसके चेहरे का अधिकांश हिस्सा झुलस गया है. घायलों का प्राथमिक उपचार सरैयाहाट सीएचसी में किया गया, लेकिन तेजाब से जलने के कारण बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया. तेजाब के छीटे आंख में पड़ जाने के कारण सभी घायलों का इलाज भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है.

झोपड़ी छारने के दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में घायल निरंजन ने बताया कि वह अपने घर के बगल में झोपड़ी छार रहा था. बगल में आरोपियों का घर है. उनलोगों ने दीवाल में सटाकर झोपड़ी छारने से मना किया. जब उसने कहा कि वह अपनी जमीन में बनी झोपड़ी छार रहा हूं. उन्हें परेशानी क्यों हो रही है, तो इसी बात को लेकर बहस हो गयी. देखते ही देखते आराेपियों ने अपने ज्वेलरी दुकान से तेजाब लाकर सभी पर फेंकने लगा, जिससे पुत्री खुशबू सहित पति, पत्नी एवं पुत्र तेजाब से गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद मारपीट कर घायल कर दिया. सभी घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

Also Read: झारखंड : लोहरदगा में साइकिल से घर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया

एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज

इस मारपीट में सुजीत का एक हाथ टूट गया है. इस मामले में थाना में इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष से आरोपी मुन्ना साह ने भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एक आरोपी गिरफ्तार

सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि तेजाब फेंककर घायल करने के मामले में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है. तेजाब छिड़कने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान एक आरोपी भागु साह को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version