Bhagalpur News: आपराधिक वारदात से अकूत संपत्ति अर्जित किया था तीनों भाइयों ने
आपराधिक वारदात से अकूत संपत्ति अर्जित किया था तीनों भाइयों ने
= इडी ने जब्त कर लिया है अखिलेश यादव, जयनंदन यादव और दिनेश यादव के 2.08 करोड़ की संपत्ति
प्रतिनिधि, नवगछिया
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा निवासी कुख्यात अखिलेश यादव, जयनंदन यादव और दिनेश यादव हथियारों व गोला-बारूद के इस्तेमाल में भी शामिल रहा है. यह बात दिगर है कि इन पर आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और लूटपाट सहित कई केस दर्ज हैं. इन आपराधिक वारदात से तीनों ने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली. अब जब मामला संज्ञान में आया तो इडी ने सख्त कार्रवाई की. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अखिलेश यादव, जयनंदन यादव, दिनेश यादव और उनके परिजनों के नाम आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अर्जित की गयी 2.08 करोड़ की 29 अचल संपत्ति जब्त कर लिया है. उल्लेखनीय है कि इडी ने पिछले साल अप्रैल में ही तीनों भाइयों से पूछताछ की थी.इडी ने जांच में पाया तीनों भाई कट्टर व आदतन अपराधी हैं
इडी ने अपनी जांच में पाया कि तीनों भाई कट्टर और आदतन अपराधी हैं. तीनों आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और लूटपाट के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद के इस्तेमाल में भी शामिल रहे हैं. जिससे उन्होंने अकूत संपत्ति जमा की है. बिहार पुलिस ने अखिलेश, जयनंदन यादव और दिनेश यादव के खिलाफ आइपीसी 1860 और आर्म्स एक्ट, 1959 के विभिन्न एफआइआर दर्ज किया था. बाद में यह मामला इडी को ट्रांसफर किया गया. इडी ने तीनों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश पटना के समक्ष पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत मुकदमा शिकायत दायर किया था. न्यायालय ने तीनों अभियुक्तों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को इडी द्वारा जब्ती काे सही ठहराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है