99 बेटिकट रेलयात्रियों से 43 हजार रु जुर्माना वसूला
अभियान में आरपीएफ समेत आठ टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए
भागलपुर . मालदा रेल डिवीजन प्रशासन की ओर से टिकट चेकिंग अभियान तेज किया गया है. डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर विभिन्न स्टेशनों पर नियमित अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुदेब भट्टाचार्य के नेतृत्व में शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चला. इस अभियान में आरपीएफ समेत आठ टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए. इनमें भागलपुर के वाणिज्य निरीक्षक फूल कुमार और राम कुमार हैं. अभियान के दौरान 99 यात्री बिना वैध टिकट के यात्रा करते पाये गये. जुर्माने के रूप में कुल 43,425 रुपये राशि वसूल की गयी. स्टेशन पर काउंटर टिकटों की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है