समीक्षा भवन में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें डीइओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों का वेतन मार्च तक का दे दिया गया है. नियोजन इकाई में 2.09 लाख रुपये बकाया है, जिसमें 15 लाख रुपये कुछ पंचायत सचिवों द्वारा लौटाया गया है. डीएम ने कहा कि आदेश जारी हो कि यदि संबंधित पंचायत सचिव नियोजन इकाई राशि नहीं लौटते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वैसे मुखिया के विरुद्ध भी लोक सेवक आचरण नियमावली का अनुपालन नहीं करने के लिए कार्रवाई हो सकती है, जिनके द्वारा नियोजन इकाई मद की राशि नहीं लौटायी जा रही है. मालूम हो कि यह रकम वर्ष 2005 के समय का है. उस वक्त नियोजन इकाई द्वारा शिक्षकों को वेतन भुगतान दिया जाता था.
मतदान को लेकर दिए गये महत्वपूर्ण निर्देश
निर्वाचन को लेकर डीएम ने कहा कि निर्वाचन की तिथि के सात दिन पहले उन सभी स्कूलों को साफ करवा दें, जहां मतदान केंद्र बनाये गये हैं. किस कमरे में बूथ होगा, यह मार्क करवा दिया जाये. साथ ही उन सभी विद्यालय पर एएमएफ की व्यवस्था चार दिनों के अंदर करवा देने के निर्देश दिए. वहीं, मतदान कर्मियों के भोजन के लिए एमडीएम के रसोईया को टैग कर देने और चावल, दाल, सब्जी, रिफाइन, तेल इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए राशि निर्धारित कर देने का निर्देश दिया. बैठक में निर्देशित किया गया कि बीएलओ द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बंटवा दिये जायें. बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.