दस्तावेज नहीं भेजने वाले प्रभारी प्राचार्य हो सकती है कार्रवाई

सेवानिवृत्त शिक्षकों के दस्तावेज नहीं भेजने के कारण टीएमबीयू प्रशासन दो कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का वेतन रोक सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:05 PM

सेवानिवृत्त शिक्षकों के दस्तावेज नहीं भेजने के कारण टीएमबीयू प्रशासन दो कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का वेतन रोक सकता है. रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि पीबीएस कॉलेज बांका व एमएएम कॉलेज नवगछिया में एक-एक शिक्षक दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए है, लेकिन दोनों कॉलेज ने अबतक सेवांत लाभ से जुड़े दस्तावेज विवि को उपलब्ध नहीं कराया है. इसे लेकर कुलपति ने नाराजगी जतायी है. कुलपति के निर्देश के बाद दोनों कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सोमवार तक रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराते है. ऐसे में दोनों कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का वेतन रोक दिया जायेगा. साथ ही विवि प्रेस से भी एक कर्मचारी दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए हैं. प्रेस के मैनेजर ने भी अबतक पेंशन आदि संबंधित दस्तावेज जमा नहीं कराया है. सोमवार तक दस्तावेज जमा नहीं कराने पर प्रेस मैनेजर का भी वेतन रोक दिया जायेगा.

—————————–

सेवांत लाभ की फाइल में ढिलाई बरतने पर कर्मचारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

टीएमबीयू प्रशासन सेवांत लाभ की फाइल में ढिलाई बरते जाने पर कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे को आवश्यक निर्देश दिये है. साथ ही कहा कि दिसंबर 2024 तक जो भी शिक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है. उनके पेंशन, अर्जित अवकाश, समूह बीमा सहित अन्य सेवांत लाभ से जुड़ी फाइल को तत्काल रजिस्ट्रार कार्यालय में उपलब्ध कराये. ताकि उनलोगों को जनवरी में ही हरहाल में भुगतान किया जा सके.

रजिस्ट्रार प्रो पूर्वे ने कहा कि कुलपति ने पेंशन व सेवांत लाभ से जुड़ी फाइल का निष्पादन अबतक नहीं किये जाने पर लगातार कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ले रहें है. कुलपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दिसंबर 2024 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को जनवरी में पेंशन सहित सभी सेवांत लाभ देने की बात कही है.

रजिस्ट्रार ने कहा कि आगे से सेवानिवृत्त होने के दिन ही विवि प्रशासन पेंशन व सेवांत लाभ उपलब्ध करायेगा. इसे लेकर संबंधित शाखा के कर्मचारियों से रजिस्ट्रार ने अविलंब उनलोगों का फाइल तैयार कर कार्यालय में बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है. इसके बाद भी पेंशन व सेवांत लाभ से जुड़ी फाइलों के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही व ढिलाई बरती जाती है. ऐसे में संबंधित कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हरहाल में किया जायेगा. बताया जा रहा है कि विवि में दिसंबर 2024 में शिक्षक व कर्मचारी मिलाकर करीब नौ लोग सेवानिवृत्त हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version