30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्व्यवहार मामले में हो सकता है कार्रवाई

मदन अहिल्या महिला कॉलेज (एमएएम) नवगछिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार मामले मेंटीएमबीयू प्रशासन आरोपित कर्मी पर कार्रवाई कर सकता है.

मदन अहिल्या महिला कॉलेज (एमएएम) नवगछिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार मामले में टीएमबीयू प्रशासन आरोपित कर्मी पर कार्रवाई कर सकता है. मामले में विवि की गठित जांच कमेटी ने काॅलेज जाकर लगाये गये आरोप जांच की. कमेटी ने जांच के क्रम में आरोपित कर्मी काे दाेषी पाया है. साथ ही काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य काे वित्तीय अधिकार देने पर भी सहमति बनी है. ताकि कॉलेज के मूलभूत सुविधा को सुदृढ़ किया जा सके. इससे कॉलेज की छात्राओं को मूलभूत सुविधा मिल सके. इसके अलावा कॉलेज के काॅमन रूम को भी व्यवस्थित किया जायेगा. विवि सूत्रों के अनुसार कमेटी काे कर्मी का फाेटाे मिला है. इसमें हाथ उठाते हुए दिख रहा है. इस आधार पर तत्काल उसे छुट्टी पर भेजा जा सकता है. रिपोर्ट के आधार पर कर्मी का तबादला भी किया जा सकता है. कमेटी ने प्राचार्य से काॅमन रूम नहीं रहने कारण पूछा. इसको लेकर प्राचार्य ने कहा कि वह प्रभारी हैं. उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं मिला है. वित्तीय अधिकार जल्द मिल सकता है. उन्होंने कहा कि काॅलेज के एक हाॅल काे काॅमन रूम बनाया जायेगा. बता दें कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने काॅलेज में गर्ल्स हाॅस्टल बनकर तैयार है. इसे चालू करने की मांग छात्राओं द्वारा किया जा रहा है. साथ ही छात्राएं कॉलेज में मूलभूत सुविधा को बेहतर बनाने की मांग कर रहे है. मामले को लेकर रविवार को विवि के सीनेट हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी के छात्रों व एमएएम कॉलेज की छात्राओं ने बवाल काटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें