सुलतानगंज के नौ बीएलओ कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे उक्त बीएलओ पर कार्रवाई का गाज गिरना तय है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने निर्वाचन कार्य नहीं करने वाले नौ बीएलओ पर अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर डीसीएलआर को पत्र भेजा है. पत्र में सुलतानगंज के नौ मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त बीएलओ घर-घर सत्यापन कार्य नहीं किया है. बीएलओ अजीत कुमार ठाकुर, आशा भारती, सरिता कुमारी, साधना कुमारी, मो फैयाज, बीबी रकिवा, सविता कुमारी, रवि कुमार व हरि शरण शामिल हैं.
शोकॉज का नहीं दिया जवाब, कार्रवाई की पहल शुरू
उक्त बीएलओ के पूर्व में कार्य नही करने पर स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया. न ही अभी तक घर-घर सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया है. बीडीओ ने बताया कि प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी ने कई बार लिखित व मौखिक रूप से निर्देशित भी किया. बावजूद बीएलओ ने कार्य शुरू नहीं किया. नोडल पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर नौ बीएलओ पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई को लेकर पत्र भेजा गया है, इससे बीएलओ में हड़कंप मच गया है.इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर कम हुआ पानी का दबाव
पिछले एक पखवारे से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध पर पानी का दबाव काफी बना था. पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गंंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से तटबंध पर पानी का दबाव कम होेेने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है. हालांकि जल संसाधन विभाग 31 अक्तूबर तक तटबंध की निगरानी करेगा. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अनुसार 24 घंटे में 10 से 15 सेंटीमीटर गंगा के जलस्तर में कमी हुई है. गंगा के जलस्तर में कमी होने से गंगा नदी डेंजर लेवल के आसपास पहुंचने लगी है. अभियंताओं ने बताया कि नदी अभी घटन की स्थिति में है. जलस्तर घटने से स्पर संख्या आठ-नौ व इसके बीच में दबाव थोड़ा कम हुआ है. रुक-रुक के यहां मिट्टी धसान के साथ कटाव हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है