Loading election data...

EXCLUSIVE: भागलपुर में आवास योजना के मकान बने नहीं, पर भुगतान हो गया पूरा, अब होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान कड़ी कार्रवाई और व्यापक जांच खोज रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में जितनी शिकायत आ रह है उनकी जांच में उतनी अनियमितता मिल रही है. इस योजना के तहत सरकारी राशि का मनमाने ढंग से उपयोग हो रहा सिर्फ आम व्यक्ति की शिकायत पर हो रही जांच. योजना को लेकर फिर कुछ अनियमितता सामने आई है. पढ़िए भागलपुर से संजीव झा की रिपोर्ट...

By Anand Shekhar | September 3, 2024 6:45 AM

प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक आम लोगों ने जितनी भी शिकायतें कीं गयी हैं, सिर्फ उसी की जांच हुई और बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गयी है. एक बार फिर भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड की सन्हौली पंचायत में तीन आवासों की जांच में भारी अनियमितता पकड़ी गयी है. तीन आवास पूरे बने नहीं, लेकिन लाभुक को भुगतान पूरे कर दिये गये. अब इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

5 अगस्त को दर्ज कराई थी शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता अंजना ने सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में 05.08.2024 को शिकायत दर्ज करायी थी. नियम विरुद्ध आवास निर्माण के लिए राशि भुगतान करने में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. निर्देश पाकर जगदीशपुर के बीडीओ ने 31.08.2024 को सन्हौली के ग्रामीण आवास सहायक राम रीगेन कुमार पासवान द्वारा की गयी मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें आरोप सत्य पाया गया.

बीडीओ ने दी रिपोर्ट, दोषियों पर की जायेगी कार्रवाई

जगदीशपुर की सन्हौली पंचायत के वर्तमान ग्रामीण आवास सहायक ने मामले की जांच की है. तीन आवासों के अधूरे निर्माण पर ही सभी तीनों किस्तों का भुगतान कर दिया गया है. तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक व पर्यवेक्षक द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जाने का मामला पकड़ में आया है. इस रिपोर्ट पर बीडीओ ने रिपोर्ट दी है कि दोषी कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

क्या है मामला

  • आवास आइडी : BH3950529, लाभुक : रंजू देवी
    • पाया गया है कि वर्ष 2017-18 में रंजू देवी को आवास का लाभ मिला है. वर्तमान में आवास लिंटल स्तर तक बना है. इन्हें तीनों किस्त का भुगतान किया जा चुका है.
  • आवास आइडी : BH3789991, लाभुक : कपिल राय
    • पाया गया है कि वर्ष 2017-18 में आवास का लाभ मिला है. वर्तमान में आवास थमाल स्तर तक बना है. लाभुक को तीनों किस्त का भुगतान किया जा चुका है.
  • आवास आइडी : BH3953548, लाभुक : नजमा
    • पाया गया है कि वर्ष 2016-17 में आवास का लाभ मिला है. वर्तमान में आवास लिंटल स्तर तक बना है. लाभुक को तीनों किस्त का भुगतान किया जा चुका है.

दिया गया है निर्देश

सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सोमवार को जगदीशपुर बीडीओ को निर्देश दिया कि उक्त अनियमितता के मामले में दोषी कर्मियों को चिह्नित करते हुए नियमानुकूल विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे. साथ ही इसे वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में लायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पूर्णिया में बैंक लूटने की कोशिश, कैशियर की सूझबूझ से बच गए 20 लाख

इन मामलों में आवास सहायक पर कार्रवाई व पूर्व बीडीओ से हो चुका शोकॉज

  • मामला-01 : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुमार विक्रम ने नौ परिवाद पत्र सौंपा था. इसकी जांच जगदीशपुर के बीडीओ ने की थी. सन्हौली पंचायत में योजना के कार्यान्वयन में विभागीय मार्गदर्शिका का उल्लंघन कर लाभुकों को दूसरी व तीसरी किस्त का भुगतान किया गया. लाभार्थी उमा देवी, ममता देवी, प्रीति देवी, मोहन मंडल, पिंकी देवी, नूरजानी, सरजुन साह, गीता देवी व शीबू देवी से यह मामला जुड़ा है. गलत जियो टैगिंग कर अगली किस्त का भुगतान कराया गया. दूसरी व तीसरी किस्त की अर्हता नहीं रखने वाले लाभुकों को राशि दे दी गयी.
  • मामला-02 : बलुआचक पुरैनी पंचायत में पीएम आवास योजना के कार्यान्वयन में विभागीय मार्गदर्शिका का उल्लंघन पाया गया है. इससे संबंधित परिवाद पत्र की जांच जिला सामान्य शाखा के एसडीसी व जगदीशपुर के बीडीओ ने की थी. वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत नाढ़ा नदी के किनारे बांध पर आवासित 12 लाभुकों के आवास की स्वीकृति प्राप्त कर प्रथम किस्त की राशि दे दी गयी. 12 लाभुकों में से चार लाभुकों के पास निजी जमीन नहीं है और आठ लाभुकों के पास कृषि योग्य भूमि है, पर वास योग्य भूमि नहीं है. राशि देने के पूर्व स्थलीय व अभिलेखीय सत्यापन कराने में लापरवाही बरती गयी है.

Next Article

Exit mobile version