Bihar News: भागलपुर जिले के कई प्रखंडों के कुम्हार समेत अन्य लोग पूरे साल कड़ी मेहनत से दीया तैयार कर दीपावली त्योहार पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर अस्थायी दुकान लगाकर बेचते हैं. वहीं हर साल की तरह इस साल भी लोग तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन रोड में दुकान लगाने पहुंचे थे, लेकिन रविवार को उनकी उम्मीदों तिलकामांझी थाना व निगम द्वारा पानी फेर दिया.
पुलिस ने खदेड़ा, निगम ने जब्त किया सामान
दुकान लगाने पहुंचे लोगों को तिलकामांझी थाना ने खदेड़ दिया, तो निगम द्वारा उनके सामानों को जब्त कर लिया गया. लाख मिन्नत के बाद भी थाना की पुलिस ने गरीब दुकानदारों की एक नहीं सुनी. आंखों में आंसू लिये दीया, मिट्टी का जाता, तोता, गुल्लक, घरकुंडा बेचने वाले जिलाधिकारी आवास तक गये, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं मिला. वहीं जिस स्थान से इन दुकानदारों को हटाया गया उसी स्थान पर वर्षों से फल, नारियल पानी बेचने वाले व शाम से सैंडिस के बाहर चौपाटी लगाने वाले दुकानों पर न तो आज तक तिलकामांझी थाना की नजर पड़ी और न ही नगर निगम की.
आखिर ये लोग जाए तो जाए कहां
सालभर मेहनत कर दीपावली पर इस उम्मीद से यहां दुकान लगाने आते हैं कि दो दिन सामान बेचेंगे तो एक साल हमारे परिवार का भरण-पोषण होगा. थाना व निगम को यह जानकारी है कि दीपावली पर सबसे बड़ा बाजार इसी जगह पर लगता है और दीया से लेकर अगरबत्ती तक मिलता है. दुकान लगाने वालों ने कहा कि प्रशासन अगर हमें यहां से हटा दिया तो दुकान लगाने के लिए कोई एक स्थान सुनिश्चित करें ताकि हमलोगों का एक साल का मेहनत बेकार नहीं जाए और हमारे घर में भी त्योहार मनाया जा सके.
शहर के सभी मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण, निगम की निगाह क्यों नहीं जाती
शहर के सभी मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से पटा पड़ा है. हर दिन जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के आलाधिकारी आना-जाना भी करते हैं और इस कारण लगने वाले जाम में भी फंसते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस मामले में जब मेयर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं देखती हूं. डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि मैं मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करती हूं. तिलकामांझी थाना के थाना प्रभारी ने कहा कि सर्किट हाउस के आसपास के क्षेत्र में दुकान नहीं लगाना है्. निगम द्वारा इसे हटाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Gaya एयरपोर्ट से थाइलैंड के लिए थाई एयर एशिया का विमान शुरू, बौद्ध मठों में रौनक लौटी
वशिष्ठ कुमार चौधरी, अतिक्रमण शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर
तिलकामांझी से पुलिस लाइन की ओर से सड़क किनारे अस्थायी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई की गयी. करीब दो दर्जन दुकानों को हटाया गया. सामान भी जब्त की गयी. अतिक्रमण के विरुद्ध यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन के निर्देश पर की गयी. रविवार होने के कारण न तो हमारे पास निगम का फोर्स था और न ही संसाधन व मजदूर, लेकिन उपर से दबाव होने के कारण कार्रवाई की गयी.