14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर का विरोध करने वाले पर कार्रवाई शुरू

स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बिजली विभाग के समझने के बाद भी कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया

स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बिजली विभाग के समझने के बाद भी कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है. रविवार को मथुरापुर वार्ड 2 में विद्युत उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था. मथुरापुर के विनय कुमार ने मीटर नहीं लगाने दिया. विद्युत कनेक्शन काटने के लिए जैसे मानव बल पोल पर चढ़ा, तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. विक्रमशिला प्रशाखा के कनीय अभियंता अनुराग सिंह ने विनय कुमार के ऊपर से शिवनारायणपुर थाना में आवेदन देकर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.

छात्रों में मारपीट में एक छात्र घायल, रेफर

रसलपुर थाना क्षेत्र के उवि धनौरा में आपसी विवाद में दो छात्र गुटों में मारपीट में एक छात्र घायल हो गया है. घायल छात्र मो दानिश का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. सनोखर थाना क्षेत्र के नारायणबाटी गांव में आपसी विवाद में मारपीट में घायल नसीम अंसारी और संदीप कुमार सिंह एवं कहलगांव थाना क्षेत्र के कागजी टोला में हुई मारपीट में घायल हुए मुकेश सहनी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है.

डायरिया का कहर जारी, अनुमंडल अस्पताल ने लगाया कैंपथाना क्षेत्र के भोलसर पंचायत के पकड़तल्ला गांव में सोमवार को बाढ़ के साथ डायरिया का प्रकोप जारी हो गया है. जो देखते-देखते आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले लिया है. डायरिया फैलने से लोगों को महामारी का भय सताने लगा. सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज मंडल ने अनुमंडल अस्पताल को दी. अनुमंडल अस्पताल ने सोमवार को गांव में मेडिकल कैंप लगाया, जिसमें पीड़ित पांच लोगों को सलाइन चढ़ा कर कंट्रोल में किया. चिकित्सकों ने कहा कि स्थिति नियंत्रित नहीं होने पर आगे भी कैंप लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें