Bhagalpur news बैठक में अनुपस्थित स्कूल प्रधानों पर होगी कार्रवाई
सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय में शनिवार को स्कूल प्रधानों की बैठक बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई.
सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय में शनिवार को स्कूल प्रधानों की बैठक बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बीपीएम ने बताया कि गुरुगोष्ठी में निशक्त बच्चों से संबंधित मुद्दे, 80 प्रतिशत से कम आपार पर चर्चा, अनामांकित बच्चों से संबंधित प्रतिवेदन, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित प्रतिवेदन, कंपोजिट ग्रांट राशि से संबंधित प्रतिवेदन सहित अन्य विभागों की गतिविधि पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने सभी एचएम को विभाग के कार्य को ससमय पूरा करने की बात कही. खास कर आपार आइडी जनरेट के साथ कंपोजिट ग्रांट की राशि को समय से कार्य करते प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. जिससे बच्चों को पठन-पाठन में कोई असुविधा नही हो. बीआरसी के डेटा ऑपरेटर विशाल कुमार ने बताया कि बैठक में 15 एचएम नहीं पहुंचे. जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि कन्या प्राथमिक विद्यालय रतनपुर के विद्यालय प्रधान ने बीडीओ से स्कूल में समुचित पेयजलापूर्ति सुविधा की मांग की. पेयजल की सुविधा नहीं रहने से एमडीएम बनाने में भी काफी परेशानी होती है. भवन जर्जर है. एक शिक्षक है. बीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर नल जल योजना के तहत पाइप कनेक्शन दिये जाने और चापाकल मरम्मत का निर्देश दिया है. बैठक में बीआरसी के बीपीएम पुष्कर कुमार, डेटा ऑपरेटर विशाल कुमार, राजेश कुमार सहित प्रावि, मवि व उच्च विद्यालय के स्कूल प्रधान मौजूद थे.
सहायक समाहर्ता को दी विदाई
सुलतानगंज प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया को प्रखंड कर्मी की ओर से शनिवार को विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. उन्होंने कहां कि यहां प्रशिक्षण के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला. सभी का सहयोग मिला. छात्र छात्रा के लिए सभागार में एक लाइब्रेरी खोला गया है. 10वीं व 12वीं की छात्रा-छात्र पढ़ाई बैठ कर कर सकते हैं. उन्हें कोई पुस्तक की आवश्यकता हो तो बीडीओ को इसकी जानकारी देंगे. प्रशिक्षु आईएएस के हाथों उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीडीओ संजीव कुमार सहित कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड़ स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.पूर्व सरपंच पर अवैध निकासी का आरोप, रिकवरी की मांग
सुलतानगंज प्रखंड के ग्राम कचहरी कमरगंज के सरपंच कृष्ण कुमार यादव ने एक पूर्व सरपंच पर आधार से दो किस्त में ग्राम कचहरी के नाम खोले खाता से 16 हजार की अवैध निकासी का आरोप लगा शनिवार को डीपीआरओ से लिखित शिकायत की. सरपंच ने बताया कि सरकारी खाता से यह निकासी पूर्व सरपंच 11 जुलाई व 13 जुलाई को की है. जो आधार से दो किस्तों में की गयी है. पासबुक अपडेट कराने पर जानकारी मिली. उन्होंने इसके पूर्व में बीडीओ से शिकायत करने की बात कही. निकासी की राशि को रिकवरी की मांग की है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी ने बताया कि सरपंच का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है