24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : लोड नहीं हुआ स्टूडेंट्स प्रोफाइल, तो एचएम के साथ अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

इ-शिक्षा कोष एप पर शिक्षा विभाग के स्तर से 15 जून तक शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स का प्रोफाइल अपलोड करने का निर्देश दिया गया था.

इ-शिक्षा कोष एप पर शिक्षा विभाग के स्तर से 15 जून तक शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स का प्रोफाइल अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. 18 जून को राज्य स्तर पर की गयी समीक्षा में बात सामने आयी कि राज्य के 21,448 स्कूलों द्वारा अब तक डाटा इंट्री का कार्य शुरू नहीं किया गया है. जिले के भी कई प्रखंडों में डाटा इंट्री संतोषजनक नहीं है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी कार्तिकेय ने पत्र जारी कर कहा है कि बार-बार दिये गये निर्देश के बाद भी कार्य पूरा नहीं करना अधिकारियों और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही व कार्य में रुची नहीं लेना उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्योतक है. बी कार्तिकेय ने जिम्मेदार अधिकारियों और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश राज्य के सभी डीइओ को दिया है. इधर, डीइओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि दो से तीन दिनों में डाटा इंट्री का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. राज्य स्तर पर डाटा इंट्री करने के मामले में भागलपुर जिले का पांचवां स्थान है.

मारवाड़ी कॉलेज को बनाया गया उत्तरपुस्तिका संग्रहण केंद्र

स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए सभी संकायों और जीएस की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का संग्रहण केंद्र मारवाड़ी कॉलेज को बनाया गया है. सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समाप्ति के बाद विशेष दूत द्वारा लिखित उत्तरपुस्तिकाओं को मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर संग्रहण केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करेंगे, जबकि मूल्यांकन निदेशक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाये, ताकि समय पर रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके. मालूम हो कि स्नातक खंड तीन की परीक्षा 20 जून को शुरू हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें