पीली पट्टी से बाहर आने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

सुलतानगंज नगर में पीली पट्टी से बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार को गुरुवार को हिदायत दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:42 AM

सुलतानगंज नगर में पीली पट्टी से बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार को गुरुवार को हिदायत दी गयी. नगर परिषद के नगर प्रबंधक रविश कुमार वर्मा, टाउन प्लानर सुषमा शिल्पी व स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत की मौजूदगी में स्टेशन रोड सहित बाजार में पीली पट्टी के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार को सख्त निर्देश दिया. अधिकारियों ने भ्रमण कर बाजार के सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि श्रावणी मेला के दौरान दी गयी पीली पट्टी के बाहर आने पर जुर्माना किया जायेगा. सिटी मैनेजर रविश कुमार वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है. लगभग 45 दुकानों में छापामारी की गयी. पांच हजार रुपये जुर्माना कर उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर नप के टैक्स दारोगा व तहसीलदार मौजूद थे.

रेलवे स्टेशन से आठ गिरफ्तार

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से गुरुवार को रेलवे एक्ट के तहत आठ लोगों को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रेन के महिला बोगी में अवैध रूप से सफर कर रहे एक को पकड़ा गया. पटरी पार करने के आरोप में दो युवक व एक युवक को अप दुमका-पटना ट्रेन में चेन पुलिंग के आरोप में स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. सभी को पीआर बांड़ पर मुक्त कर निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. गंदगी फैलाने के आरोप में चार लोगों को कॉमर्शियल जुर्माना किया गया.

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ट्रेनों में किया निरीक्षण

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने स्टेशन और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को जहां-तहां गंदगी न फैलाने, ट्रेन व प्लेटफार्म पर साफ-सुथरा रखने, बिना टिकट यात्रा न करने, नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहने के लिए यात्रियों से आग्रह किया.

विदेशी शराब के साथ तस्कार गिरफ्तार

रसलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मशदाहा गांव के समीप 45 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त पर थाना क्षेत्र के मशदाहा गांव के समीप माशदाहा निवासी गोविंद यादव को 45 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version