अभिनेत्री अमृता की मौत मामला: पोस्टमार्टम में स्ट्रैंगुलेशन, एफएसएल में हैंगिंग
जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर जहाज घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट के पहले तल पर फ्लैट में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था.
जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर जहाज घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट के पहले तल पर फ्लैट में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. विगत 27 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद शहर में तरह तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. घटना के दो दिन बाद परिजनों ने भी पत्रकारों को बुलाकर घटना को आत्महत्या बताया था और आत्महत्या के कारणों को लेकर ओसीडी नामक बीमारी होने की जानकारी दी थी. पर शुक्रवार को मामले में आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसी बातों का खुलासा हो गया जिसके बाद पुलिस से लेकर घटना को करीब से जानने वाले लोग हतप्रभ हैं. बता दें कि घटना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया था. टीम ने अपना प्रारंभिक राय देते हुए हैंगिंग की वजह से मौत होने की बात कही थी. जबकि पुलिस और एफएसएल टीम के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने अमृता के शव को फंदे से उतार दिया था. इधर शुक्रवार को आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी घटना को और संदिग्ध बता दिया है. रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन (गला घोंटने से मौत) की बात सामने आने के बाद अब पुलिस भी आश्चर्यचकित है. पुलिस अधिकारियों ने मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर चिकित्सकों की राय लेने की बात कही है. मामले को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि अमृता पांडेय मौत मामले में स्ट्रैंगुलेशन से मौत होने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आयी है. जबकि घटनास्थल पर एफएसएल टीम द्वारा किये गये जांच में हैंगिंग की बात सामने आयी थी. मामले को लेकर अब चिकित्सकों की टीम से राय ली जायेगी. मामले की जांच पूरी होने के बाद ही इसका खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है