Bhagalpur News: मूल विद्यालय को भवनहीन स्कूल में समायोजित करने पर आक्रोश
मूल विद्यालय को भवनहीन स्कूल में समायोजित करने पर आक्रोश
प्रतिनिधि, गोपालपुर
गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के वीरनगर में स्थापित प्राथमिक विद्यालय का समायोजन मध्य विद्यालय बुद्धचक में किये जाने पर वीरनगर के ग्रामीणों में आक्रोश है. समायोजन की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा, लेकिन अधिकारियों द्वारा मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित वीरनगर के ग्रामीणों ने विद्यालय में बैठक कर शिक्षा विभाग के इस तुगलकी फरमान का विरोध जताया. कहा कि मध्य विद्यालय बुद्धचक को दिये गये तीन कमरों में तालाबंदी करने की जायेगी. बैैठक में सुभाष राय, शिवराम राय, प्रकाश राय, मोहन मालाकार, दिनेश साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.मध्य विद्यालय बुद्धचक वर्ष 2010 में गंगा के कटाव में विलीन हो गया था
ग्रामाणों ने बताया कि मध्य विद्यालय बुद्धचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक को इसकी सूचना दे दी गयी है. बताते चलें कि मध्य विद्यालय बुद्धचक वर्ष 2010 में गंगा के कटाव में विलीन हो गया था. विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय वीरनगर के तीन कमरों में मध्य विद्यालय बुद्धचक संचालित किया जा रहा था, परंतु इस वर्ष भूमिहीन व भवनहीन विद्यालय के नाम पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मूल विद्यालय को ही भवनहीन विद्यालय में समाहित करने का फरमान जारी कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है