श्रावणी मेला की तैयारी में जुटा प्रशासन, बॉब कट मशीन से होगी नाले की सफाई

श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद ने अपने स्तर से तैयारी तेज कर दी है. नाले की सफाई के लिए नप ने 22 लाख रुपये में बॉब कट मशीन खरीदी है. शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन व सभापति नीलम देवी ने इस मशीन का उद‍्घाटन किया. इस दौरान सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे, सफाई एनजीओ के मृत्युंजय कुमार और सफाई कर्मी मौजूद थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 14, 2020 8:35 AM

सुलतानगंज : श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद ने अपने स्तर से तैयारी तेज कर दी है. नाले की सफाई के लिए नप ने 22 लाख रुपये में बॉब कट मशीन खरीदी है. शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन व सभापति नीलम देवी ने इस मशीन का उद‍्घाटन किया. इस दौरान सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे, सफाई एनजीओ के मृत्युंजय कुमार और सफाई कर्मी मौजूद थे.

Also Read: गरीब बच्चों को सड़क पर फ्री में पढ़ाता है पुलिस का यह जवान, सिंघम और अभिनंदन के नाम से है मशहूर
नाला उड़ाही कार्य में आयेगी तेजी

बताया गया कि अब नाला उड़ाही कार्य में तेजी आयेगी. छोटे स्थानों पर भी यह मशीन तेजी से सफाई का काम कर सकती है. सभापति ने बताया कि नगर परिषद का क्षेत्र बड़ा होने के कारण मजदूरों से सफाई कराने और फिर कचरा उठाने में काफी समय लग जाता था. खासकर मुख्य शहर में नाले की उड़ाही करने में जाम के समस्या से जूझना पड़ता था. ऐसे में बॉब कट मशीन आ जाने से अब काम में सहूलियत होगी और समय का भी बचत होगा. रोस्टर बना कर हर वार्ड में सफाई करायी जायेगी.

कहती हैं सभापति

सभापति ने बताया कि झारखंड सरकार से बात की जा रही है. देवघर जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि मंदिर खोलने को लेकर जो निर्णय लिया जायेगा, उसकी जानकारी दी जाये, ताकि समय रहते तैयारी पूरी की जा सके.

कहते हैं कार्यपालक

पदाधिकारी नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मेला को लेकर आवंटन की मांग की गयी है. अन्य जरूरी काम के लिए भी प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है. गंगा घाट से लेकर मेला क्षेत्र में व्यापक रूप से साफ-सफाई व रोशनी का बेहतर इंतजाम को लेकर काम किया जाना है. सरकार के निर्देश मिलते ही तेजी से काम होगा. मेला छह जुलाई से शुरू हो रहा है. मेला शुरू होने में 20 दिन ही बचे हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version