Bhagalpur news धरना को प्रशासन ने हटवाया, एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आज
धरना को प्रशासन ने हटवाया, एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आज
कोदवार गांव के समीप मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन निर्माणाधीन सड़क के नीचे से अंडरपास की मांग को लेकर 14 दिसंबर से कोदवार पंचायत के किसान व ग्रामीण फोरलेन सड़क पर आवागमन बाधित कर धरना दे रहे हैं. जिला और अनुमंडल प्रशासन और फोरलेन निर्माण करा रही कम्पनी मोंटे कार्लो ने आश्वासन दिया था कि अंडरपास पर विचार किया जायेगा, लेकिन कोई विचार नहीं होने से 27 जनवरी से ग्रामीण फोरलेन सड़क को बांस से बेरिकेडिंग कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. फोरलेन सड़क पर जाम से निर्माण कंपनी के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप था. कंपनी ने कार्य बाधित होने पर वरीय पदाधिकारी को संज्ञान में दिया. एसडीपीओ शिवानंद सिंह और दंडाधिकारी कहलगांव, अंचल अधिकारी सुप्रिया के साथ घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, शशी भूषण, रसलपुर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, सन्हौला थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस के साथ धरना स्थल पर पहुंचे. सूचना पर जदयू नेता शुभानंद मुकेश भी पहुंचे थे. ग्रामीणों की मांग को डीएम के समक्ष दूरभाष पर रखा. डीएम के निर्देश में समस्या के हल को लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण प्रतिनिधि, एनएचइआइ के पदाधिकारी के साथ बैठक करने के लिए निर्देशित किया. ग्रामीणों ने जाम को समाप्त कर दिया है.
नवगछिया से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पांच व आठ को रात 10:50 में आयेगी
रेल मंत्रालय की ओर से गुवाहाटी से कटिहार होते टूंडला तक व कटिहार से टूंडला तक दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. कटिहार से महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से नवगछिया भागलपुर सहित समस्त बिहार के श्रद्धालुओं के लिए काफी सहूलियत होगी. दोनो कुंभ स्पेशल ट्रेन के परिचालन सहित नवगछिया स्टेशन पर ठहराव देने पर रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है. बताया गया कि ट्रेन सं 05614 गुवाहाटी से टुंडला के लिए पांच फरवरी को वही ट्रेन सं 05715 टूंडला से कटिहार छह फरवरी को आयेगी. ट्रेन सं 05716 कटिहार से टूंडला आठ फरवरी को ट्रेन सं 05613 टूंडला से गुवाहाटी नौ फरवरी को खुलेगी सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है