भागलपुर शहर में 1.26 करोड़ के तीन काम को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, एक करोड़ राशि आवंटित
नगर निगम क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण कार्यों की अड़चन दूर हो गयी है. नगर विकास व आवास विभाग (यूडीएचडी) ने तीनों कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
– निगम को शेष राशि जल्द मिलेगी -नगर आयुक्त के अनुरोध पर न सिर्फ प्रशासनिक स्वीकृति मिली है -यूडीएचडी ने सहायक अनुदान के रूप में व्यय की स्वीकृति भी दी है. वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण कार्यों की अड़चन दूर हो गयी है. नगर विकास व आवास विभाग (यूडीएचडी) ने तीनों कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह एक करोड़ 25 लाख 97 हजार 300 रुपये का काम है. नगर आयुक्त ने वार्ड नंबर 24 के जिबु झा लेन व गुलजारी लाल लेन में आरसीसी नाला व पीसीसी पथ और वार्ड 25 में शिवाजी पथ लेन में आरसीसी नाला व पीसीसी पथ सहित काशी लेन में पीसीसी पथ व कवर स्लैब के निर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने और राशि आवंटित करने का अनुरोध किया था. नगर आयुक्त के अनुरोध पर न सिर्फ प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, बल्कि यूडीएचडी ने सहायक अनुदान के रूप में व्यय की स्वीकृति भी दी है. इससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. वर्तमान समय में सड़क और नाले की स्थिति जर्जर रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तत्काल खर्च कर सकेंगे 01.77 करोड़ रुपये तीनों महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर नगर निगम तत्काल एक करोड़ 77 हजार 840 रुपये ही खर्च कर सकता है. यूडीएचडी ने इतनी ही राशि तत्काल व्यय के लिए स्वीकृत की है. वहीं, शेष राशि करीब 25 लाख 19 हजार की स्वीकृति नहीं है. जानें, कौन सी योजना कितनी राशि की है 1. वार्ड नंबर 24 के जिबु झा लेन में आरसीसी नाला व पीसीसी पथ का निर्माण : 61. 69 लाख रुपये 2. वार्ड नंबर 24 में गुलजारी लाल लेन में आरसीसी नाला व पीसीसी पथ का निर्माण : 21. 25 लाख रुपये 3. वार्ड 25 में शिवाजी पथ लेन में आरसीसी नाला व पीसीसी पथ सहित काशी मित्री लेन में पीसीसी पथ व कवर स्लैब का निर्माण : 43.05 लाख रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है