एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट मामले में घटनास्थल पर पहुंची प्रशासनिक टीम
एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट मामले में घटनास्थल पर पहुंची प्रशासनिक टीम
जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट स्थित काली मंदिर गली में रविवार देर शाम रिपेयरिंग सेंटर में हुए एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट मामले में सोमवार को घटनास्थल की जांच को प्रशासनिक टीम पहुंची थी. जहां उन्होंने घटनास्थल क्षति के साथ साथ मौके से बरामद अवैध एलपीजी के छोटे सिलिंडर और एलपीजी के अवैध रिफीलिंग के कारोबार को लेकर जांच की. मामले में दुकान के संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गयी. हालांकि देर शाम तक मामले में जोगसर थाना में इस संबंध में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था. मामले को लेकर मौके पर पहुंचे एमओ ने मकान मालिक से भी पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक सोनू ने बताया कि हबीबपुर निवासी मो नसर ने उनसे रिपेयरिंग सर्विस सेंटर चलाने के नाम पर दुकान किराये पर ली थी.मामले को लेकर सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि विभिन्न इलाकों के एमओ को एलपीजी सिलिंडर रिफीलिंग के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापेमारी और कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिया गया है. समय समय पर मामले में छापेमारी कर संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है. कोयला घाट मामले में एमओ की टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इसकी समीक्षा की जायेगी और मामले में अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नाले के विवाद को लेकर मापीट, वृद्धा समेत तीन घायल औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप छोटी गोपालपुर गांव में सोमवार देर शाम नाले के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे सहित तलवार से हमला किया गया. जिसमें घायल एक पक्ष के तीन लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. घायल वृद्धा रेशमा देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से सुबोध यादव और उनके परिवार के लोगों ने तलवार और लाठी से उनके घर में घुसकर हमला कर दिया. तलवार लगने की वजह से उनका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और टूट भी गया है. वहीं घटना में उनके घर के बमबम यादव और वरुण यादव भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग 20-25 की संख्या में आये थे और अचानक हमला कर दिया. इधर मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी जीरोमाइल थाना से संपर्क किया गया है. हालांकि दूसरे पक्ष के किसी भी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी देर रात तक नहीं मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है