12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: छठ पूजा को लेकर ट्रेनों की भीड़ की स्थिति देखने पहुंचे एडीआरएम, धुलियान पैसेंजर में सफर कर जाना हाल

Bhagalpur News: छठ पूजा को लेकर ट्रेनों की भीड़ की स्थिति देखने एडीआरएम ने भागलपुर के सभी प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर जायजा लिया, इसके बाद धुलियान पैसेंजर में सफर करते हुए जानकारी ली.

Bhagalpur News: बिहार में छठ पूजा को लेकर भारी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में स्टेशन से लेकर लगभग सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है. यात्री बोगियों में किसी तरह से ठूंसकर अपने निर्धारित स्टेशनों पर पहुंचने का प्रयास कर रहे है. ट्रेनों में भीड़ की स्थिति को देखने के लिए एडीआरएम शिव गोपाल प्रसाद ने रविवार को भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने खुद प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों में भीड़ की स्थिति को देखा. खासकर लोकल ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिली.

प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के अधिकारी व जवान रहे तैनात

छह नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी धुनियान पैसेंजर में भीड़ को देख कहा कि इसके बारे में डीआरएम को अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि छठ के बाद भागलपुर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया जाये ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो. प्लेटफॉर्म पर जिस ट्रेन के आने की सूचना होगी उसी के यात्री को प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा. डीआरएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि नशाखुरानी गिरोह पर कड़ी नजर रखें और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करें. इसके साथ उन्होंने कहा कि ट्रेनों की टाइमिंग के समय प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के अधिकारी और जवान तैनात रहे.

Also Read: Bihar Weather: छठ से पहले मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे की चादर में ढाका बिहार का ये शहर

धुलियान पैसेंजर की स्पीड देखने के लिए किया सफर

धुलियान ट्रेन की स्पीड चेक करने के लिए एडीआरएम छह नंबर प्लेटफॉर्म से विक्रमशिला स्टेशन का सफर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेन की स्पीड है उसके अनुसार परिचालन हो रहा है. बताया कि ट्रेन के पीछे वाला इंजन में कुछ खराबी के कारण 80 में परिचालन हुआ. निरीक्षण के समय स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, डॉ सतेंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, शिव शंकर सिंह, सीएमआइ फूल कुमार सिंह सहित आरपीएफ व रेल के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें