Bhagalpur News:बच्चों के स्वास्थ्य पर हीट वेव का प्रतिकूल असर

बच्चों के स्वास्थ्य पर हीट वेव का प्रतिकूल असर

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:57 PM

– बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार समेत डायरिया की शिकायत बढ़ी

जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान व हीट वेव का प्रतिकूल असर हर उम्र के लोगों पर पड़ रहा है. नवजात से लेकर किशोर तक गर्म हवा की चपेट में आ रहे हैं. सरकारी स्कूलों में जहां गर्मी की छुट्टियां चल रही है. वहीं निजी स्कूलों की कक्षाएं चल रही हैं. निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी मध्य मई से शुरू होगी. वहीं, मौसम विभाग ने 22 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि की आशंका जतायी है. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि बच्चों को कड़ी धूप व गर्म हवा में भेजने से पहले पूरी सावधानी बरतें. शरीर में पानी की कमी से बच्चे डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं.

बच्चों को धूप से बचाएं, खसरा व डायरिया का दिलाएं टीका

मायागंज व सदर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में एलर्जी, डायरिया, आंखों में जलन, सर्दी, खांसी, बुखार, सिर व शरीर में दर्द समेत अन्य बीमारी से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है. जेएलएनएमसीएच के शिशुरोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि खसरा समेत डायरिया का टीका रोटा वायरस का टीका दिलायें. बच्चों को धूप से बचायें. धूल के कारण एलर्जी की शिकायत हो रही है. अधिक दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलायें. डॉक्टरों से संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version