Bhagalpur News:बच्चों के स्वास्थ्य पर हीट वेव का प्रतिकूल असर
बच्चों के स्वास्थ्य पर हीट वेव का प्रतिकूल असर
– बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार समेत डायरिया की शिकायत बढ़ी
जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान व हीट वेव का प्रतिकूल असर हर उम्र के लोगों पर पड़ रहा है. नवजात से लेकर किशोर तक गर्म हवा की चपेट में आ रहे हैं. सरकारी स्कूलों में जहां गर्मी की छुट्टियां चल रही है. वहीं निजी स्कूलों की कक्षाएं चल रही हैं. निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी मध्य मई से शुरू होगी. वहीं, मौसम विभाग ने 22 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि की आशंका जतायी है. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि बच्चों को कड़ी धूप व गर्म हवा में भेजने से पहले पूरी सावधानी बरतें. शरीर में पानी की कमी से बच्चे डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं.