Bhagalpur News: पुलिस दबिश से घबरा कर कुख्यात चंदन ने कोर्ट में किया समर्पण

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि 22 नंवबर को मनोरंजन चौधरी कारगिल स्थित अपने बासा पर खेती करने गये थे. कुछ अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:59 PM

प्रतिनिधि, नवगछिया

पुलिस की लगातार दबिश से घबरा कर कुख्यात आरोपित सोनवर्षा के चंदन कुंवर ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. चंदन कुंवर बिहपुर थाना के सोनवर्षा के हैं. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि 22 नंवबर को मनोरंजन चौधरी कारगिल स्थित अपने बासा पर खेती करने गये थे. कुछ अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. विरोध करने पर गोली मार कर जख्मी कर दिया था. इस घटना को लेकर नवगछिया नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड अनुसंधान के दौरान पुलिस दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

नवगछिया कोर्ट ने कुख्यात को भेजा जेल

पुलिस की लगातार छापामारी एवं कार्रवाई के कारण फरार कुख्यात अपराधी चंदन कुवर ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया. घटना में संलिप्त अन्य आरोपित सोनवर्षा के ही नवली कुवर, कारे राय के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है. आरोपित के परिजनों को चेतावनी दी है कि दोनों आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो घर कुर्क किया जायेगा.

चंदन कुंवर पर हत्या, लूट सहित 17 मामले हैं दर्ज

चंदन कुवंर पर नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, जानलेवा हमला के 17 प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें बिहपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी एक, झंडापुर थाना में हत्या की प्राथमिकी एक, परवत्ता थाना में हत्या की प्राथमिकी एक, नवगछिया थाना में लूट की प्राथमिकी एक, बिहपुर थाना में जानलेवा हमला आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version