Bhagalpur News : पति से हुई बहस के बाद पत्नी ने कीटनाशक खाकर दे दी जान
पूर्णिया जिले के रामपुर नया टोला के रहने वाले नीतीश कुमार की पत्नी जूली देवी (35) की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी.
पूर्णिया जिले के रामपुर नया टोला के रहने वाले नीतीश कुमार की पत्नी जूली देवी (35) की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. 3 अप्रैल 2024 को हुई घटना के बाद परिवार के लोग पहले जूली देवी को लेकर पूर्णिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गये. जहां से चिकित्सक ने जूली की स्थिति गंभीर बता उसे भागलपुर के जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. देर शाम ही उसे मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. मामले में बरारी पुलिस को पीआइ सौंपे जाने के बाद गुरुवार को मृतका के चचेरे भाई पूर्णिया धमदाहा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने मृतका की मां तेतरी देवी के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया. दिये गये फर्द बयान में धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी चचेरी बहन जूली शादी के बाद से अपने ससुराल में अच्छे से रहती थी. पर पूर्व से ही उसकी बहन कड़े मिजाज की थी. 3 अप्रैल को जूली और उसके पति नीतीश के बीच बहस हुआ था. जिसके बाद जूली ने घर में रखे कीटनाशक को खा लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हाे गयी. फर्द बयान दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.