कजरैली थानाक्षेत्र के केलापुर में घरेलू विवाद के बाद एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और खुद की जान देने की कोशिश करने लगा. युवक बार-बार करंट दौड़ रहे बिजली तार को पकड़ना चाह रहा था. इसी बीच इसकी जानकारी किसी ने कजरैली पुलिस को दी. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने तत्काल लाइन कटवाया. इसके बाद युवक को पोल पर से उतारा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को केलापुर के स्व सहदेव पासवान का पुत्र विनोद पासवान पारिवारिक विवाद में बिजली पोल पर जान देने के लिए चढ़ गया था. तुरंत बिजली विभाग को फोन कर लाइट बंद कराया गया. युवक को पोल पर से उतार कर गश्ती पदाधिकारी द्वारा समझाया बुझाया गया है. घरवालों ने भी युवक को समझाया है.
कॉस्मेटिक दुकानदार ने महिला की कर दी पिटाई
शुक्रवार की रात करीब आठ बजे नाथनगर थाना क्षेत्र के मनसकामनानाथ चौक स्थित कॉस्मेटिक दुकानदार ने महिला ग्राहक की पिटाई कर दी. पीटने से महिला बेहोश होकर दुकान पर ही गिर गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी महिला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भीमकित्ता गांव की है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला ने चार, पांच दिन पहले कॉस्मेटिक दुकान से कुछ सामान खरीदा था. महिला उसी समान को दुकानदार के पास बदलने गई थी. दुकानदार सामान का पैकिंग फटा रहने के कारण बदलने से इंकार कर दिया. इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी और दुकानदार ने मारपीट की. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आवेदन देने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है