तीन किलोमीटर का एरिया को होगा सील, कोरनटाइन जॉन घोषित

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत के महेशपुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन इलाके को सील करने की तैयारी में जुट गई है. कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बिहपुर बीडीओ, सीओ एवं बिहपुर थाना एवं झंडापुर थानाध्यक्ष को तत्काल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 2:15 AM
an image

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत के महेशपुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन इलाके को सील करने की तैयारी में जुट गई है. कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बिहपुर बीडीओ, सीओ एवं बिहपुर थाना एवं झंडापुर थानाध्यक्ष को तत्काल इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कोरोना के रूल के हिसाब से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश पर देर रात ही पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी इस तैयारी में जुट गए हैं. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि जहां पर कोरोना पीड़ित मरीज मिला है.

उस जगह से 3 किलोमीटर के दायरे को सील करने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन स्तर से सील करने के स्थल को भी चिन्हित कर लिया गया. देर रात से ही प्रशासन द्वारा सील किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. एसडीओ ने कहा कि सील किए गए तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कोरनटाइन जोन घोषित कर दिया गया है. उस क्षेत्र में आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. सील किए गए क्षेत्र में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी. एसडीओ ने सभी लोगों घर में रहने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा कि अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में घर से निकल बाहर निकलने वालों के विरुद्ध प्रशासन स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. देर रात प्रशासन द्वार कोरनटाइन एरिया को सील किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी.

Next Article

Exit mobile version