जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की निकाल ली आंख, गंभीर

जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की निकाल ली आंख, गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:18 PM

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक की है घटना, घायल युवक स्थानीय गैस एजेंसी में करता है काम जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक गांव में एक चाचा ने अपने सहोदर भतीजे का अपहरण कर उसकी आंख निकाल ली. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दिन भर चले इलाज के बाद देर शाम उसे अस्पताल के नेत्र वार्ड में भर्ती किया गया है. घायल युवक बलुआचक के रहने वाले रामबरण यादव का छोटा बेटा विकास कुमार उर्फ सिंटू है. वह जगदीशपुर में ही एक गैस एजेंसी में काम करता है. घटना के पीछे गोतियारी लड़ाई और जमीन विवाद बताया जा रहा है. हालांकि देर शाम तक जगदीशपुर पुलिस घायल का बयान लेने मायागंज अस्पताल नहीं पहुंची थी. परिजनों ने बुधवार को थाना जाकर इस संबंध में केस दर्ज कराने की बात कही. घायल सिंटू के मौसेरे भाई रविश राज ने बताया कि मंगलवार सुबह हर दिन की तरह सिंटू गांव से बाहर अपनी खेत की ओर गया था. उसने आरोप लगाया कि इसी दौरान उसके बड़े पापा वकील यादव सहित उसके दो बच्चों ने मिल कर उसका अपहरण कर लिया. किसी और जगह ले जाकर घास काटने वाले कचिया से उसकी बांयीं आंख निकाल ली. वहीं दायी आंख को बुरी तरह चोटिल कर दिया. वे लोग खेत में सिंटू को अधमरा स्थिति में छोड़ वहां से फरार हो गये. किसी ग्रामीण ने यह देख उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने सिंटू को उठाकर पहले स्थानीय अस्पताल में और फिर वहां से रेफर किये जाने के बाद मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. मामले को लेकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद ने बताया कि घायल युवक फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है. आवेदन मिलने के बाद मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version