प्याज, दाल, चावल के बाद अब सरसों तेल व आटा पर महंगाई की मार

भागलपुर में महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहले प्याज ने लोगों के स्वाद पर ब्रेक लगाया. फिर दाल, चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू खरीदना आम लोगों के बूते के बाहर हो गया. अब सरसों तेल व आटा की कीमत बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:13 PM

भागलपुर में महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहले प्याज ने लोगों के स्वाद पर ब्रेक लगाया. फिर दाल, चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू खरीदना आम लोगों के बूते के बाहर हो गया. अब सरसों तेल व आटा की कीमत बढ़ गयी है.

इसलिए बढ़ रही कीमत

थोक तेल कारोबारी पीयूष कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पाम व सोयाबीन पर 20 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गयी है. उसी का असर है कि सरसों तेल की कीमत 135 से बढ़कर 155 रुपये प्रति लीटर, जबकि रिफाइन की कीमत 110 रुपये की बजाय 130 रुपये प्रति लीटर हो गयी.

चावल व चूड़ा कारोबारी चंदन विश्वास ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में खिचड़ी, भात व सत्तू की मांग बढ़ जाती है. रोटी बनाने की सुविधा नहीं होती. ऐसे में अधिक मांग बढ़ने पर आपूर्ति कम हो जाती है. बाजार भी इसका फायदा उठाता है.

———–

खुदरा किराना दुकान की कीमत

खाद्यान्न वर्तमान कीमत एक माह पहले की कीमत

सरसों तेल(मंगल तेल) 165 रुपये प्रति लीटर 140 रुपये प्रति लीटर

रिफाइन 130 रुपये प्रति लीटर 120 रुपये लीटर

हेल्दी टेस्टी तेल(1लीटर) 155 रुपये प्रति लीटर 130 रुपये लीटर

नेचर फ्रेश (1 लीटर) 130 रुपये प्रति लीटर 120 रुपये लीटर

राग गोल्ड(1 लीटर) 115 रुपये प्रति लीटर 100 रुपये लीटर

चना दाल 105 रुपये किलो 95 रुपये प्रति किलो

खुला आटा 37 रुपये किलो 35 रुपये किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version