जब गुरु का मानव जीवन में आगमन होता है, तो उनका सारा अंधकार मिट जाता है. अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में गुरु की सबसे बड़ी भूमिका होती है. गुरु ही हैं, जो हमें गोविंद से मिलाते हैं. उक्त बातें ब्रह्मर्षि किरीट भाई ने गुरुवार को मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही. मौका था तुलसी परिवार व श्याम भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम का. कार्यक्रम का शुभारंभ मीना ढांढानिया एवं संचिता झुनझुनवाला ने स्वागत गान प्रस्तुत कर किया. भजन गायक हेमंत राजस्थानी ने गुरु की महिमा पर आधारित भजन प्रस्तुत किया. तबला पर अनुमेह मिश्रा, कीबोर्ड पर सिल्टू दा व पैड पर गौरव सोनी ने संगत किया. कार्यक्रम का संचालन नीरज कोटरीवाल व स्वागत निलेश कोटरीवाल ने किया.
दिसंबर में किरीट भाई आयेंगे भागवत कथा आयोजन में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है