बरारी पुल घाट के समीप धोबी टोला मोहल्ला में गुरुवार तड़के राजकुमार रजक (26 वर्ष) का शव फंदे से लटका मिला. घटना के बाद परिजनों ने आसपास के लोगों सहित बरारी पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को ताेड़ा और फंदे पर लटके शव को उतारा. इसके बाद शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया गया, जहां बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में भेजने से पूर्व ससुर और बहू के बीच मायागंज अस्पताल में ही आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. परिजनों के समझाने के बाद दोनों शांत हुए.घटना के वक्त घर पर मौजूद मृतक के पिता दिनेश रजक ने बताया कि उनका बेटा तिलकामांझी स्थित एलआइसी कार्यालय में ऑफिस ब्वॉय का काम करता था. मंगलवार को किसी बात को लेकर उनके बेटे और बहू में झगड़ा हुआ था. देर रात तक दोनों के बीच तनातनी के बाद वे दोनों सोने के लिए चले गये. जब उनका बेटा सुबह उठा, तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. उन लोगों ने मिल कर उसकी काफी खोजबीन की. कुछ देर बाद बेटे के ससुराल से फोन आया कि पत्नी कोमल अपनी छोटी बेटी सोनी के साथ मायके चली आयी है. काफी समझाने के बाद उनका बेटा शांत हुआ. इसके बाद दोनों ने साथ में नाश्ता किया और नौ बजे वह खुद टोटो चलाने चले गये और बेटा भी काम पर जाने की बात कह कर निकल गया. दोपहर 12 बजे घर आने के बाद उन्होंने बेटे को घर पर ही पाया. उनके आने के बाद राजकुमार अपने बेटे ऋतिक को लेकर बाहर गया. कुछ देर बाद उसे चिप्स-कुरकुरे दिलाकर वापस लौटा और घर से निकल गया. देर रात तक राजकुमार घर नहीं पहुंचा, तो उन्होंने उसके कमरे की जांच की, तो पाया कि कमरे में ताला लटका हुआ है. इसके बाद मोबाइल पर फोन किया, तो स्विच ऑफ था. इसके बाद वह और उनकी पत्नी पोते को लेकर सोने के लिए चली गयी. इसी दौरान देर रात करीब तीन बजे उनकी पत्नी मुन्नी देवी की नींद खुली, तो उसने बेटे के कमरे में बल्ब जलता हुआ पाया. खिड़की से झांक कर देखा, तो उनकी पत्नी ने पाया कि राजकुमार का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ है. यह देख वह रोने लगी, उसकी आवाज सुनकर वे उठे और फिर आस-पड़ोस के लोगों को उठाया. इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गयी. कुछ माह पहले पंचायती भी हुई थी मृतक राजकुमार रजक की पत्नी कोमल देवी ने बताया कि उसकी और राजकुमार की शादी 2018 के नवंबर में हुई थी. मंगलवार को जब उनके पति घर आये, तो उसने पति का मोबाइल चेक किया. जिसमें उनके पति और एक लड़की के बीच हुई चैट उसने देखा. पूछने पर उसके पति ने मोबाइल छीन कर चैट डिलिट कर दिया. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उनके पति ने उसकी पिटाई भी कर दी. कोमल ने बताया कि पूर्व में भी उसने कई लड़कियों के मैसेज देखा था. इसको लेकर उन दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ है और पति ने उन्हें पीटा भी था. इसको लेकर कुछ माह पूर्व पंचायती भी हुई थी. राजकुमार की पत्नी कोमल ने बताया कि मंगलवार रात को झगड़ा के बाद जब वह मायके जाने के लिए अपना सामान बांधने लगी, तो राजकुमार ने रोना शुरू कर दिया. इसके बाद वह सीधे छत पर चला गया. जहां उसने छत से कूदकर जान देने का प्रयास किया. इस बात पर उसने परिवार वालों को बुलाकर उसे नीचे लेकर पहुंची और समझा बुझाकर सोने के लिए चली गयी. इसके बाद तड़के उठकर बिना किसी को बताये बेटी को लेकर मायके बिहपुर स्थित मीराचक चली गयी, जहां गुरुवार सुबह उसे राजकुमार के आत्महत्या की खबर मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है