टीएमबीयू के सिंडिकेट की बैठक सोमवार को जीबी कॉलेज नवगछिया में होगी. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने रविवार की शाम में विवि के अधिकारियों व प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ विवि के सिंडीकेट हॉल में बैठक में सदन में रखे जाने वाले करीब डेढ़ दर्जन एजेंडों की समीक्षा की. एजेंडा में टीएमबीयू के विभिन्न पीजी विभागों व कॉलेजों में नियुक्त किये गये सहायक प्राध्यापकों के अनुमोदन करने सहित छात्र संघ चुनाव व बिजली ग्रिड का मामला भी शामिल है. कुलपति ने कहा कि जो भी बैठकें विश्वविद्यालय में होती हैं, उसमें होने वाले निर्णय का अनुपालन विवि के अधिकारी समय पर नहीं करते हैं. इस कारण से निर्णय का क्रियान्वयन समय पर नहीं हो पाता है. लिहाजा काम पूरी तरह से ठप पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि बैठकों में लिए गये निर्णयों का अनुपालन नहीं करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कुलपति ने कहा कि अगले सप्ताह परीक्षा विभाग के पेंडिंग मामले की समीक्षा की जायेगी. काम में लापरवाही बरतने पर डीएसडब्ल्यू कार्यालय के सहायक राजेश कुमार को शो-कॉज करने का कुलपति ने निर्देश दिया है. बैठक में एफए डॉ दिलीप कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर डाॅ अर्चना साह, सीसीडीसी डाॅ एसी घोष, रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्र, कॉलेज इंस्पेक्टर डाॅ संजय झा, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डीओ अनिल सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ कृष्ण कुमार, इंजीनियर संजय कुमार, डॉ राहुल कुमार सहित सभी एसओ आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है