Bhagalpur News : सड़क दुरुस्तीकरण के बाद खामी से दुर्घटना पर एजेंसियां होंगी जिम्मेदार

भागलपुर-दुमका मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने के लिए काटी गयी सड़क को मेटरेबल नहीं करने से संबंधित मेयर डॉ बसुंधरा लाल के पत्र पर अब बुडको के परियोजना निदेशक (असैनिक) ने संज्ञान लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 8:01 PM

भागलपुर-दुमका मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने के लिए काटी गयी सड़क को मेटरेबल नहीं करने से संबंधित मेयर डॉ बसुंधरा लाल के पत्र पर अब बुडको के परियोजना निदेशक (असैनिक) ने संज्ञान लिया है. उन्होंने केसीपीएल-वीआरएस ज्वाइंट वेंचर व वीए टेक वेबैग लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित भागलपुर वेस्ट वाटर लिमिटेड को लोहिया पुल से अलीगंज तक की खोदी गयी सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि इसको दुरुस्त करने के बाद किसी तरह की कमी की वजह से दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी. मामले में यातायात नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. मेयर ने बुडको के परियोजना निदेशक को पत्र लिखा था कि भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग में पाइपलाइन बिछाने के बाद काटी गई सड़क को मोटेरेबल नहीं होने की वजह से सुचारू रूप से परिचालन में काफी असुविधा हो रही है. इससे जाम की समस्या भी बनी रहती है. बुडको के परियोजना निदेशक ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजरों को पत्र लिखकर सड़क को जल्द से जल्द मोटेरेबल बनाने के निर्देश दिए हैं. यह भी हिदायत दी है कि सड़क की मरम्मत में कहीं भी उतार-चढ़ाव वाली स्थिति नहीं रहनी चाहिए. उतार-चढ़ाव रहने की वजह से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए सारी जवाबदेही संबंधित कार्यदायी एजेंसी की होगी.

Next Article

Exit mobile version