जिलाधिकारी के निर्देश का पालन नहीं कर रहा एजेंसी का कोच, प्रैक्टिस में परेशानी
स्मार्ट सिटी कंपनी व एजेंसी विजयश्री प्रेस के बीच चल रहे विवाद का असर आमलोगों पर पड़ रहा है. इतना ही नहीं कार्यरत कोच जिलाधिकारी के निर्देश का पालन नहीं कर रहा है और जमे हुए हैं.
स्मार्ट सिटी कंपनी व एजेंसी विजयश्री प्रेस के बीच चल रहे विवाद का असर आमलोगों पर पड़ रहा है. इतना ही नहीं कार्यरत कोच जिलाधिकारी के निर्देश का पालन नहीं कर रहा है और जमे हुए हैं. इसके विपरीत जिलाधिकारी से कार्यरत कोच को दोनों कोट पर प्रशिक्षण देने से रोक दिया गया है. ऐसे में सामान्य लॉन टेनिस के प्रैक्टिस में दिक्कत हो रही है. इधर, सैंडिस कंपाउंड के मुख्य द्वार पर बाइक लगाकर लोग इधर-उधर जा रहे हैं. इससे जरूरी काम से अंदर प्रवेश करने में वाहनों को दिक्कत हो रही है. गाड़ी लगाने को लेकर स्मार्ट सिटी के तहत कार्यरत गार्ड से विवाद हो रहा है. इसके विपरीत दूसरे दिन भी पार्किंग स्थल के गेट में ताला लगा रहा. गार्ड का कहना है कि भागलपुर महोत्सव व अन्य आयोजन में तो परेशानी बढ़ जायेगी.
कहते हैं कोच व खिलाड़ीतीन दिन पहले ही एजेंसी की ओर से सभी परिसर में तालाबंदी की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी से कोच की जिम्मेदारी मिली और दोनों कोट पर प्रशिक्षण देने को कहा गया.
————–
लॉन टेनिस का प्रैक्टिस करके नेशनल लेवल पर खेल चुकी हूं. एक कोट खाली होने पर प्रैक्टिस में दिक्कत होती है.तनिस सिंह, यू-14 गर्ल्स नेशनल खिलाड़ी
————-एक कोट पर लॉन टेनिस का प्रैक्टिस होता है, तो एक पर साॅफ्ट टेनिस का. साॅफ्ट टेनिस के लिए कोई कोट नहीं है.
अमली सिंह, अंडर 14 की नेशनल खिलाड़ी————-
सॉफ्ट टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ अंदरूनी विवाद गहरा रहा है. यहां जिलाधिकारी से उन्हें आदेश नहीं मिला है.परिधि ठाकुर, अंडर 12 खिलाड़ी
————-कंपनी के कोच को जिलाधिकारी ने हटने का आदेश दिया था, लेकिन नहीं हट रहे हैं. इससे एक ही कोट पर अभ्यास कर पा रहे हैं.
प्रियम कुमारी, आइटीएफ खिलाड़ी————–
लॉन टेनिस का स्कोप देश व देश के बाहर है. सॉफ्ट टेनिस के लिए कोट तैयार नहीं किया गया है. इसे लेकर गॉसिप हो रहा है. कहीं विवाद नहीं बढ़ जाये.स्वस्ति शांडिल्य, अंडर 17 नेशनल खिलाड़ी
————-हाल ही में जिम में ज्वाइन किया था कि एजेंसी के बीच लड़ाई बढ़ गयी और ताला लग गया. कैफेटेरिया खुलने से सैंडिस कंपाउंड का लुक बदल गया था. यहां लुत्फ उठाना भी मुश्किल हो गया.
अमित कुमार, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट———–
शीघ्र होगा समाधानसमाधान की दिशा में स्मार्ट सिटी कदम बढ़ा चुका है. आमलोगों की परेशानी को समझते हुए कंपनी रास्ता निकाल रही है. अभी एजेंसी एकतरफा कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ी है. फिलहाल लोगों की परेशानी के लिए खेद है.
पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी कंपनी—————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है