वृद्धजनों के आश्रय स्थल के लिए निगम प्रशासन खरीद करेगा फर्नीचर व फीक्चर, एजेंसी की बहाली शुरू

लंबे समय के बाद निगम प्रशासन को वृद्धजनों के आश्रय स्थल की याद आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:46 AM

-नगर विकास और आवास विभाग के कहने पर निगम प्रशासन को आश्रय स्थल का आया ध्यान -22 जुलाई को खोली जायेगी निविदा और बहाल की होगी एजेंसी वरीय संवाददाता, भागलपुर लंबे समय के बाद निगम प्रशासन को वृद्धजनों के आश्रय स्थल की याद आयी है. वह भी नगर विकास एवं आवास विभाग ने कहा है, तो ध्यान में आया है. अन्यथा, नाथनगर के इस आश्रय स्थल को तो निगम प्रशासन ने भूला ही दिया था. नगर विकास एवं आवास विभाग के कहने पर नगर प्रशासन ने वृद्धजनों की सुविधा के लिए अनावर्ती मद से फर्नीचर, फिक्चर(लकड़ी का फ्रेम) एवं अन्य सामग्रियों की खरीद करेगा. योजना शाखा ने न सिर्फ कार्य योजना तैयारी की है, बल्कि एजेंसी की बहाली भी शुरू कर दी है. नगर निगम 22 जुलाई तक एजेंसी बहाल कर लेगी और फिर इन सामग्रियों की खरीद कर आश्रय स्थल में स्थापित करेगी. दरअसल, सामग्रियों की खरीद के लिए निविदा आमंत्रित की है. निविदा कागजात डाउनलोड व अपलोड करने की तिथि 09 जुलाई से 17 जुलाई निर्धारित की है. प्री-बिड मीटिंग 12 जुलाई को होगी. तकनीकी व वित्तीय बिड 22 जुलाई को खोली जायेगी. निविदा में भाग लेने वालों को अग्रधन राशि 66 हजार रुपये जमा करन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version