एक किसान को अधिकतम पांच एकड़ के लिए अनुदानित दर पर मिलेगा गेहूं का बीज
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गेहूं के बीज वितरण की तैयारी कर ली गयी है. कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को बीज वितरण का कार्यान्वयन अनुदेश भेज दिया है. एक किसान को अधिकतम पांच एकड़ के लिए अनुदानित दर पर गेहूं का बीज दिया जायेगा. बीज नवीनतम व उन्नत प्रभेदों का होगा.
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गेहूं के बीज वितरण की तैयारी कर ली गयी है. कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को बीज वितरण का कार्यान्वयन अनुदेश भेज दिया है. एक किसान को अधिकतम पांच एकड़ के लिए अनुदानित दर पर गेहूं का बीज दिया जायेगा. बीज नवीनतम व उन्नत प्रभेदों का होगा. इसका उपयोग कर फसलों के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि प्राप्त की जा सकेगी. इसके लिए कृषि विभाग किसानों को जागरूक भी करेगा. ——————–
पंजीकृत किसानों को करना होगा ऑनलाइन आवेदनपंजीकृत किसानों को बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल brbn.bihar.gov.in या कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा. 82.80 प्रतिशत सामान्य जाति, 15.91 प्रतिशत अनुसूचित जाति व 1.29 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के किसानों को योजना का लाभ दिया जायेगा. लघु, सीमांत व महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जायेगी. एक ही परिवार के किसी एक सदस्य को लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है