एड्स का मुख्य कारण चारित्रिक मूल्य का पतन : डॉ नागेंद्र तिवारी

डॉ नागेंद्र तिवारी ने एड्स और निदान विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एड्स का मुख्य कारण चारित्रिक मूल्य का पतन है

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:00 AM

मुरारका कॉलेज में एड्स से बचाव विषय पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुरारका कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में एड्स से बचाव विषय पर व्याख्यान के मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ नागेंद्र तिवारी ने एड्स के कारण और निदान विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एड्स का मुख्य कारण चारित्रिक मूल्य का पतन है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने से एड्स जैसी खतरनाक बीमारी नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश के युवा वर्ग पर पाश्चात्य भौतिकवादी संस्कृति हावी हो रही है. इससे युवाओं को बचाना है. एड्स आता नहीं हम स्वयं उसे बुलाते हैं. उन्होंने स्वयंसेवी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से सीख लेनी चाहिए. विश्व गुरु का दर्जा पुनर्जित तभी हो सकेगा. मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश कुमार ने किया. एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर कॉलेज के एनएसएस व स्वयंसेवी छात्रों की ओर से जागरूकता रैली निकाली जायेगी.

आरएसएस का प्रारंभिक वर्ग सुलतानगंज में आयोजित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रारंभिक वर्ग सुलतानगंज के सरस्वती विद्या मंदिर महादेव नगर में आयोजित किया गया है. तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग में 29 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा. व्यवस्था प्रमुख पंकज कुमार ने बताया कि शाखा, प्रशिक्षण व शिविर से व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के कार्य में संघ लगा है. इस क्रम में संघ की नयी योजना के तहत सुलतानगंज में अजगैवीनाथधाम खंड, शिवकुंड, सजौर खंड व नाथनगर खंड़ का प्रारंभिक वर्ग में काफी संख्या में स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. प्रारंभिक वर्ग में कई पहलुओं पर प्रकाश डाला जा रहा है. मौके पर मुख्य शिक्षक तरुण कुमार, विभाग प्रचारक सुरेंद्र कुमार, वर्ग कार्यवाह व सर्वाधिकारी जीवन कुशवाहा, व्यवस्था प्रमुख पंकज कुमार, नगर कार्यवाह बलराम कुमार, महेश चौधरी, खंड कार्यवाह प्रवीण कुमार व स्वयंसेवक लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version