Air Pollution: भागलपुर की हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 322, लोगों को हो रही कमजोरी और थकान
Air Pollution: बुधवार को भागलपुर शहर का अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 रहा. पिछले कई दिनों से शहर में वायु प्रदूषण का यही हाल है. ऐसे में जहरीली हवा के कारण लोगों को कमजोरी और थकान महसूस हो रही है.
Air Pollution: भागलपुर शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति पिछले एक महीने से खराब है. सर्दी में हवा के बढ़े दबाव और कोहरे के कारण धरती की सतह के पास भारी मात्रा में धूल जम रही है. इसके कारण मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, पटल बाबू रोड, स्टेशन चौक समेत शहर के मुख्य बाजारों की हवा प्रदूषित है. बुधवार को भी इन इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही. सुबह 10 बजे शहर का अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 पर पहुंच गया. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने के कारण ज्यादातर लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
परेशानी होने पर डॉक्टर से लें सलाह
जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण के कारण लोगों को एलर्जी समेत सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण शरीर में ऑक्सीजन का स्तर हमेशा कम रहता है. इसके कारण लोगों को हर समय कमजोरी और थकान महसूस हो रही है. सड़क पर निकलते समय लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए. किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. तेज हवा या बारिश के बाद हवा में मौजूद धूल के कण कम हो जाते हैं. लेकिन फिलहाल यह स्थिति नहीं बन रही है.
सुबह में हल्की धुंध और रात में ठंडक बढ़ी
जिले में बुधवार का मौसम शुष्क रहा. सुबह में हल्की धुंध व दोपहर में धूप खिली रही. शाम से लेकर सुबह तक ठंड का असर रहा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 4 किमी प्रति घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 04 से 08 दिसंबर के मध्य जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Also Read: Gaya News: गया में जल्द दुरुस्त होगी सफाई व्यवस्था, वार्डों में एक बार फिर होगा सर्वे
Also Read : Pushpa 2: बिहार में भौकाल मचाने को तैयार अल्लु अर्जुन, जानें पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट