Bhagalpur News: भागलपुर से हर हाल में शुरू होगी हवाई सेवा : राजेश वर्मा

खगड़िया के सांसद ने कहा, भागलपुर में हवाई सेवा शुरू होने से खगड़िया की जनता को भी मिलेगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 2:03 AM

खगड़िया के सांसद ने कहा, भागलपुर में हवाई सेवा शुरू होने से खगड़िया की जनता को भी मिलेगी सुविधा

खगड़िया के लोजपा (आर) के युवा सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लाेगों को लेकर विकास का नया लकीर खींचना है. हमारा नेता चिराग पासवान के विकास के सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. शनिवार को भागलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने खरमनचक स्थित आवास पर बातचीत के दौरान कहा कि भागलपुर में हवाई सेवा हर हाल में चालू होगी, यह सरकार का भी सपना है. हवाई सेवा चालू होने से स्थानीय के साथ ही खगड़िया की जनता को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि खगड़िया की 18 लाख की जनता के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता है.सांसद ने आगे कहा कि चिराग पासवान ने पार्टी के एक- एक कार्यकर्ताओं को यह पाठ पढ़ाया है कि जात-पात व मजहब को दरकिनार कर सबको साथ लेकर चलना है. सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर उन्होंने किसी टिप्पणी से इनकार किया.

एनडीए का ही होगा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर, विपक्ष सिर्फ देखे सपना

विपक्ष द्वारा डिप्टी स्पीकर के पद के लिए बयानबाजी पर सांसद ने कहा कि विपक्ष सपना देख रहा है. एनडीए का ही स्पीकर व डिप्टी स्पीकर होगा. इस पद पर के लिए किसका चयन होगा इस पर उन्होंने कहा कि इस पर एनडीए का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने तीसरी बार पीएम बनाया. जनता भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में देखना चाहती है इसलिए उन्हें पीएम तीसरी बार बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version