20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airport in Bihar: भागलपुर एयरपोर्ट का फिर उठा मुद्दा, बोले राजेश वर्मा- हर हाल में शुरू होगी हवाई सेवा

Airport in Bihar: भागलपुर. खगड़िया के लोजपा (आर) के युवा सांसद राजेश वर्मा ने भागलपुर एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि यह खगड़िया के लोगों की भी मांग है.

Airport in Bihar: भागलपुर. खगड़िया के लोजपा (आर) के युवा सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लाेगों को लेकर विकास का नया लकीर खींचना है. हमारा नेता चिराग पासवान के विकास के सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. शनिवार को भागलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने खरमनचक स्थित आवास पर बातचीत के दौरान कहा कि भागलपुर में हवाई सेवा हर हाल में चालू होगी, यह सरकार का भी सपना है.

खगड़िया की भी प्राथमिकता में एयरपोर्ट

सांसद ने कहा कि भागलपुर एयरपोर्ट केवल एक शहर का मुद्दा नहीं है. हवाई सेवा चालू होने से स्थानीय के साथ ही खगड़िया की जनता को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि खगड़िया की 18 लाख की जनता के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता है. सांसद ने आगे कहा कि चिराग पासवान ने पार्टी के एक- एक कार्यकर्ताओं को यह पाठ पढ़ाया है कि जात-पात व मजहब को दरकिनार कर सबको साथ लेकर चलना है. सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर उन्होंने किसी टिप्पणी से इनकार किया.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

एनडीए का ही होगा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर

विपक्ष द्वारा डिप्टी स्पीकर के पद के लिए बयानबाजी पर सांसद ने कहा कि विपक्ष सपना देख रहा है. एनडीए का ही स्पीकर व डिप्टी स्पीकर होगा. इस पद पर के लिए किसका चयन होगा इस पर उन्होंने कहा कि इस पर एनडीए का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. एनडीए का ही स्पीकर व डिप्टी स्पीकर होगा. इस पद पर के लिए किसका चयन होगा इस पर उन्होंने कहा कि इस पर एनडीए का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने तीसरी बार पीएम बनाया. जनता भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में देखना चाहती है इसलिए उन्हें पीएम तीसरी बार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें