22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सुलतानगंज में हो एयरपोर्ट निर्माण, लोगों को होगी सुविधा

विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर एयरपोर्ट निर्माण स्थल की स्वीकृति देने का अनुरोध किया

सुलतानगंज में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर सुलतानगंज के जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर एयरपोर्ट निर्माण स्थल की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री से मांग की है कि सुलतानगंज में हवाई अड्डा निर्माण किया जाय, यह स्थान उपयुक्त है. धार्मिक नगरी और प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर देवघर जाते हैं. सुलतानगंज से भागलपुर की दूरी 20 किलोमीटर है. फोरलेन सड़क मार्ग से मात्र 20 मिनट में भागलपुर पहुंचा जा सकता है. रेलवे स्टेशन सुलतानगंज मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है. गंगा में दो पुल मुंगेर तथा सुलतानगंज होने से उतरी बिहार से आवागमन सरल होगा. भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया से सुलतानगंज से आवागमन सरल होगा. मुख्यमंत्री से विधायक ने मांग करते हुए कहा है कि भागलपुर में हवाई अड्डे का निर्माण सुलतानगंज के उक्त स्थान पर ही कराया जाय, जिससे सुलतानगंज के आसपास के लोगों को सुविधा होगी. सीएम ने सौहार्द्धपूर्ण माहौल में सभी बिंदुओं पर बातचीत कर भरोसा दिलाया है. सीएम को मांग पत्र सौंपा गया है.

गंगा ब्रिज के काम को तेजी करने का सीएम ने दिया निर्देश

विधायक ने बताया कि सीएम ने सुलतानगंज-अगुवानी के बीच निर्माणाधीन गंगा ब्रिज के काम को तेजी से करने को लेकर निर्देशित किया है. विधायक ने बताया कि सीएम ने कहा कि गंगा ब्रिज का काम तेजी से कराये, ताकि लोगों को जल्द से जल्द पुल की सुविधा मिल सके. पुल पर आवागमन शुरू होने से उत्तर बिहार की दूरी काफी कम हो जायेगी.

सीएम से कई पुलों के निर्माण की मांग

विधायक ने मुख्यमंत्री से भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड में कटहरा दौलतपुर सड़क के बीच टूटे पुल का निर्माण कार्य, बडुआ नदी पर बाथ नयागांव के बीच पासवान टोला बाथ में पुल का निर्माण सहित शाहकुंड़ प्रखंड में कपसौना गांव में धमना नदी पर यातायात पुल का निर्माण की मांग की है. विधायक ने बताया कि शेखपुरा, बैजनाथपुर के बीच अंधरी नदी पर यातायात पुल का निर्माण कार्य और जगदीशपुर प्रखंड के भवानीपुर छोटी पंचायत के सैदपुर घाट के समीप चांदन नदी पर पुल निर्माण कार्य की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें