Bhagalpur news सुलतानगंज में बने हवाई अड्डा, सीएम से स्वीकृति की मांग
सुलतानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण को लेकर सुलतानगंज के प्रबुद्धजन ने आवश्यक बैठक कर मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र सुलतानगंज में हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति देने की मांग की है
सुलतानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण को लेकर सुलतानगंज के प्रबुद्धजन ने आवश्यक बैठक कर मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र सुलतानगंज में हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति देने की मांग की है. डॉ श्यामसुन्दर आर्य, भावानंद सिंह प्रशांत, डॉ राजेन्द्र मोदी, सुधीर प्रोग्रामर, संजीव कुमार, संजय कुमार चौधरी ने बताया कि भागलपुर में बड़ा हवाई अड्डा बनने के बाद भी अतिक्रमण होने से नहीं बचा पाने के कारण अब तक हवाई परिचालन का लाभ उठाने से आम जनता वंचित है. सुलतानगंज में एयरपोर्ट बनने से काफी लाभ होगा. लोगो ने अपने विचार व्यक्त करते बताया कि बिहार सरकार ने भागलपुर के गोराडीह और सुलतानगंज स्टेशन से पश्चिम दक्षिण फोर लेन की तरफ हवाई अड्डा निर्माण के लिए सुलभ, विस्तारित और सुरक्षित क्षेत्र की जांच रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि गोराडीह में लगभग (600) एकड़ जमीन की अपेक्षा सुलतानगंज में लगभग (855) एकड़, 200 एकड़ भूखंड़ अधिक है. दलदली और बाढ़ का खतरा नहीं है. बिहार और झारखंड़ को जोड़ने वाली चौड़ी सड़क है. जिला मुख्यालय काफी कम किलोमीटर की दूरी है. बिहार का दार्शनिक स्थल ऋषिकुंड और विश्व योग महाविद्यालय, मुंगेर बहुत करीब है. नवीन कुमार बन्नी, सदानंद कुमार, मनीष कुमार गुंज, पुरुषोत्तम चौरसिया, किशोर ठाकुर, बिभूति कुमार विकल, शंकर मोदी, मो आजाद, नंदू चौरसिया, मुरारी चौरसिया, मिथिलेश कुमार, भुला माँझी, मिथिलेश चंद्रवंशी ने बताया कि सुलतानगंज में एयरपोर्ट बने, जिससे सिल्क सीटी और फुड प्रोसेसिंग जैसे रोजगारोनुमुख उद्योग को बढ़ाबा मिलेगा. विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के अलावा सामान्य दिनों में भी तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. अजगैवीनाथ मंदिर और जाह्नवी गंगा होने से सरकार को आर्थिक लाभ होगा. कई प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखते सुलतानगंज में हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया है.
बंद घर के दरवाजा तोड़ लूटपाट का आरोप
सुलतानगंज अपर रोड़ महाजन टोला में बुधवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लूटपाट कर लाखों का समान बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर करने का आरोप लगाया है. आरोप की पुलिस जांच कर रही है. मकान मालिक का कहना है कि विपक्षी 10-12 अज्ञात सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर घर का दरवाजा तोड़ा. घर में रखे लाखों रुपये का सामान लूट लिया व घर के सामान को बिखेर दिया. सूचना सुलतानगंज थाना को दी. डायल-112 की टीम ने घटनास्थल की जांच की. घटना को अंजाम देने का मुख्य कारण जमीन विवाद है. पीड़ित ने बताया कि एक साल पूर्व भी हमारे घर में इसी तरह से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में की थी. देर शाम थाना पर आवेदन देने पहुंचे जमीन मालिक बंटी खान ने बताया कि आज घटी घटना को लेकर एसएसपी को भी आवेदन दिया है. हमलोग उस जमीन पर बहुत वर्षों से रह रहे हैं, जबकि विपक्षी परेशान कर रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है