Bhagalpur News: नीतीश कुमार और मोदी जी के बलबूते चुनाव जीतते हैं अजय मंडल : गोपाल मंडल

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने फिर अपनी पार्टी के सांसद और भाजपा विधायक पर बोला हमला

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:50 PM

= जदयू विधायक गोपाल मंडल ने फिर अपनी पार्टी के सांसद और भाजपा विधायक पर बोला हमला

प्रतिनिधि, नवगछिया

अपने बयान से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपनी पार्टी के सांसद और सहयोगी पार्टी भाजपा के विधायक पर हमला बोला है. बुधवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद श्री मंडल ने भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल पर हमला बोलते हुए कहा-जीतने के बाद सांसद कहीं नहीं जाते हैं. यह उनकी बीमारी और लाचारी है. जनता भांड़ में जाये, उसको कोई मतलब नहीं है. पांच साल तक जनता ढोलक पीटते रहे कोई फर्क नहीं. फिर समय आएगा, तो नीतीश जी और मोदी जी के नाम पर चुनाव जीत जाएगा और फिर पांच साल दर्शन नहीं देगा. विधानसभा का भी चुनाव लड़ते थे, कहीं नहीं जाते थे. एक बार बैरिया में गये थे, ईंट-पत्थर बरस गया था, बस वहां से भागे. उसके बाद हम सांसद से माफी मंगवाये थे. श्री मंडल ने कहा-हम सामाजिक आदमी हैं, हमको कुछ पता चलता है, दौड़ जाते हैं. वह नहीं पहुंचते है.

विधायक बैकवर्ड-फॉरवर्ड की राजनीति करते हैं

भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर हमला करते हुए श्री मंडल ने कहा-विधायक शैलेंद्र के प्रति आक्रोश है. मेरे ऊपर क्या कोई कटाक्ष करेगा, हमको बोलता है कि बड़ बोलिया है, सुर्खियों में रहने के लिए गलत बयान देते हैं. विधायक शैलेंद्र के पास ही सिर्फ कलम है क्या? हमलोग मूर्ख ही हैं. हम भी ग्रेजुएट हैं. वो इस बार कलम में ही चला जायेगा, कलम का ही बन जायेगा. वो बैकवर्ड फॉरवर्ड की राजनीति करते हैं. गठबंधन का नेता हम हैं. पिछली बार हम ही उसको जिताये थे, तीन राउंड बैकवर्ड इलाका घूमे थे. रात में उनको भी घुमाये, वोट दिलवाए चुनाव में, वो खांटी फॉरवर्ड है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version