अकबरनगर में रोज लगता है घंटों जाम, लोगों में आक्रोश
अकबरनगर-भागलपुर के बीच एनएच-80 का चौड़ीकरण का कार्य लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है.
अकबरनगर. अकबरनगर-भागलपुर के बीच एनएच-80 का चौड़ीकरण का कार्य लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है. कार्य सुस्त गति से होने से रोज जाम लगता है. बुधवार को अकबरनगर थाना चौक से खैरैहिया हाई स्कूल तक भीषण जाम लगा रहा. करीब चार घंटा जाम रहने से स्कूल बस, एम्बुलेंस, यात्री बस सहित सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. जाम हटाने के पुलिस बल एक बार भी नहीं आया.जाम में फंसे लोगों ने खुद के प्रयास से जाम हटाया. जाम से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बालू लदे ट्रकों का परिचालन से रोज जाम लगता है. रात के बदले दिन में ही ओवरलोड ट्रक को समपार फाटक से पार कराया जाता है. दिन में बड़े वाहनों के परिचालन पहले बंद रखा गया था. जाम से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सुबह सात से नौ बजे तक नो इंट्री में अकबरनगर, शाहकुंड, सुलतानगंज सड़क मार्ग पर महाजाम का असर दोपहर तक रहा. जाम से तीनों मुख्यमार्ग पर आवागमन बाधित रहा. बुधवार को बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को इस रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक तरफ सड़क बना कर छोड़ दिया गया है.सड़क निर्माण ने जाम की समस्या को दोगुना कर दिया. पीरपैंती में एक जुलाई से पूरे देश में पुरानी भारतीय दंड संहिता की जगह नयी भारतीय न्याय संहिता के बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के लिए बुधवार को ट्राइसम भवन में एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. राजगीर एकेडमी से आये प्रशिक्षक रवीश कुमार रंजीत ने पीरपैंती पुलिस अंचल के सभी छह थाना के थानाध्यक्षों व पुलिस अधिकारियों को दंड संहिता की जगह नयी भारतीय न्याय संहिता, नयी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता साक्ष्य संहिता, परिवर्तित धाराओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर, बाखरपुर थानाध्यक्ष पुनि आलोक कुमार टू, अनि नंदिनी कुमारी व पुलिस अधिकारी प्रशिक्षण में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है