अखाड़ा जुलूस निकाला, दिखाया कर्तव्य

मुहर्रम की नौंवी तारीख मंगलवार को विभिन्न मोहल्लों से दो दर्जन से अधिक अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस सराय किलाघाट स्थित इमामबाड़ा पहुंचा. यहां फातिहाखानी के बाद अखाड़ा जुलूस वापस अपने-अपने मोहल्ले लौट आया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:21 PM

मुहर्रम की नौंवी तारीख मंगलवार को विभिन्न मोहल्लों से दो दर्जन से अधिक अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस सराय किलाघाट स्थित इमामबाड़ा पहुंचा. यहां फातिहाखानी के बाद अखाड़ा जुलूस वापस अपने-अपने मोहल्ले लौट आया. जुलूस को लेकर पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. अखाड़ा जुलूस को लेकर सराय मजार कमेटी एवं सेंट्रल मुहर्रम कमेटी एवं पुलिस पदाधिकारी ने भी सराय चौक पर कैंप कर रखा था. जब्बारचक, बरारी, सबौर, साहेबगंज, मुस्तफापुर, फतेहपुर, राइन टोला, उर्दू बाजार, इशाकचक, भीखनपुर, मायागंज, लालूचक, असानंदपुर, रेकाबगंज, मौलानाचक, हबीबपुर, खंजरपुर, चमेलीचक, शाहजंगी, कबीरपुर, मोजाहिदपुर, हुसैनाबाद, गनीचक आदि मोहल्ले से अखाड़ा जुलूस निकाला गया था. सबसे लेट खंजरपुर का अखाड़ा सराय पहुंचा था. मुहर्रम कमेटी के सह संयोजक महबूब आलम व तकी जावेद ने बताया कि फातिहा कराने के लिए शाम तक अखाड़ा जुलूस सराय इमामबाड़ा पहुंचता रहा. जुलूस के साथ में चल रहे लोगों से बार-बार अनुशासन बनाये रखने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि सभी मोहल्लों के खलीफा से कहा गया है कि अखाड़ा जुलूस में डीजे का उपयोग नहीं करे. मौके पर कमेटी के सभी सदस्य आदि मौजूद थे. युवक दिखाया करतब अखाड़ा जुलूस में शामिल युवाओं की टोली ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर तलवारबाजी, लाठी, फरसा आदि से करतब दिखाया. करतब देख कर लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे थे. जुलूस में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे. झाकियां निकाली गयी – अखाड़ा में मुहल्लों से विभिन्न प्रकार की झाकियां भी निकाली गयी थी. कई मोहल्ले के अखाड़ा में देश का तिरंगा लहराया जा रहा था. हजरत हुसैन अलैह सलाम के रोजा का गुंबद व देश का अग्नि मिसाइल आदि झाकियां अखाड़ा में प्रदर्शित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version